अपडेटेड 2 February 2025 at 08:27 IST
Amrit Udyan: आज से खुलेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान, कैसे करें बुकिंग, क्या है टाइमिंग किस दिन रहेगा बंद? जानें सबकुछ
अमृत उद्यान देश के सबसे खूबसूरत उद्यानों में से एक है जिसकी खूबसूरती देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से पहुंचते हैं। इसे आज से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
- भारत
- 2 min read

Amrit Udyan Opening Today: अमृत उद्यान देश के सबसे खूबसूरत उद्यानों में से एक है। यह राष्ट्रपति के घर का बगीचा है जिसकी खूबसूरती देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से पहुंचते हैं। इस उद्यान में हर तरह के रंग-बिरंगे फूल और वनस्पतियां हैं। इसे आज से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
अमृत उद्यान सप्ताह में 6 दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा। वहीं सोमवार को यह रखरखाव के लिए बंद रहेगा। इसके अलावा यहां घूमने आने वाले लोगों की आखिरी एंट्री शाम 5 बजे तक ही हो सकेगी।
बुकिंग और एंट्री फ्री
अमृत उद्यान में घूमने आ रही जनता के लिए बुकिंग और एंट्री पूरी तरह से फ्री है। यहां ऑनलाइन और वॉक-इन एंट्री की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अलावा इच्छुक लोग https://visit.rashtrapatibhavan.gov.in/ पर बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि बिना बुकिंग के भी एंट्री मिलेगी। आगुंतकों के लिए राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था की गई है। आगंतुकों के यहां तक पहुंचने के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा उपलब्ध की जा रही है जो सुबह साढ़े 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी। शटल बस सेवा हर आधे घंटे में उपलब्ध होगी।
140 प्रकार के गुलाब और 80 से ज्यादा फूलों की प्रजातियां देखने को मिलेंगी
इस साल अमृत उद्यान में ट्यूलिप के साथ-साथ 140 प्रकार के गुलाब और 80 से ज्यादा अन्य फूलों की प्रजातियां देखने को मिलेंगी। यहां आने वाले पर्यटकों के लिए प्लूमेरिया थीम गार्डन, बोनसाई गार्डन, बाल वाटिका, लॉन्ग गार्डन, सेंट्रल लॉन और सर्कुलर गार्डन प्रमुख आकर्षण होंगे। इसके अलावा अमृत उद्यान की खास बात यह है कि इस बार क्यूआर कोड स्कैन करके आप हर तरह के फूलों और उद्यान के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे।
Advertisement
साल 2023 में बदला गया था मुगल गार्डन का नाम
बता दें कि आकर्षित कर देने वाले इस खूबसूरत उद्यान को ब्रिटिश वास्तुकार सर एडविन लुटियंस ने 1928-1929 में डिजाइन किया था। यह उद्यान 1931 में पूरा हुआ। सरकार ने साल 2023 में मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया था।
यह भी पढ़ें: LIVE UPDATES/ दिल्ली में PM मोदी की तीसरी चुनावी रैली, आज से आम जनता के लिए खुलेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 2 February 2025 at 08:27 IST