अपडेटेड 28 December 2025 at 18:47 IST
'राहुल बाबा अभी आप थकिए मत, बंगाल और तमिलनाडु भी हारना है', अहमदाबाद से अमित शाह का तंज; बोले- उन्हें समझाने की मेरी क्षमता नहीं
गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की चुनावों में बार-बार हार "विकास की राजनीति" के बजाय कानूनी बारीकियों को प्राथमिकता देने का सीधा नतीजा है।
- भारत
- 3 min read

विपक्ष और देश की जनता की सोच में तालमेल की कमी को उजागर करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी के चुनावी सफर को लेकर कड़ी आलोचना की। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए, गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की चुनावों में बार-बार हार "विकास की राजनीति" के बजाय कानूनी बारीकियों को प्राथमिकता देने का सीधा नतीजा है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "राहुल बाबा अभी आप थकिए मत। हार से मत थकिए। बंगाल और तमिलनाडु में हारना ही है। नक्की कर के रखिए। 2029 में फिर एक बार पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनेगी। इसकी वजह बीजेपी के सिद्धांत हैं, जिनसे जनता जुड़ी हुई है।"
क्यों बार-बार हारती है कांग्रेस?
अमित शाह ने कहा कि जहां बीजेपी ने विश्वास और संवेदनशील शासन के जरिए बार-बार जनादेश हासिल किया है, वहीं कांग्रेस अभी भी संघर्ष कर रही है क्योंकि वह उन मुद्दों से दूर है जिन्हें जनता का महत्वपूर्ण समर्थन प्राप्त है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि उनकी बार-बार चुनावी हार जनता की भावनाओं और विकास की राजनीति को समझने में विफलता का नतीजा है।
राहुल गांधी की संसद में हालिया टिप्पणी का जिक्र करते हुए, जिसमें उन्होंने सवाल किया था कि कांग्रेस चुनाव क्यों हारती रहती है, शाह ने कहा कि दो सार्वजनिक कार्यक्रमों के नतीजों को समझने से ही पार्टी की हार का कारण पता चल जाएगा। उन्होंने बताया कि वंजार जैसे इलाकों में, उन्हें बिना किसी बड़े आंदोलन, रुकावट या सार्वजनिक विरोध के बार-बार चुना गया, जो बीजेपी के शासन मॉडल में लोगों के विश्वास को दिखाता है। शाह ने राहुल गांधी पर लोगों की असली चिंताओं को दूर करने के बजाय FIR जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, "शासन और सार्वजनिक मुद्दों को समझने के बजाय, राहुल गांधी FIR समझने में व्यस्त हैं, जो उनकी जिम्मेदारी भी नहीं है।"
Advertisement
'उन्हें समझाने की मेरी क्षमता नहीं'
राजनीतिक हमला करते हुए, शाह ने दावा किया कि कांग्रेस पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में हारती रहेगी, और जोर देकर कहा कि बीजेपी 2029 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर सत्ता में लौटेगी। प्रमुख नीतिगत फैसलों को गिनाते हुए, शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हर उस कदम का विरोध किया जिसे जनता का समर्थन प्राप्त था, जिसमें राम मंदिर का निर्माण, पाकिस्तान के खिलाफ हवाई हमले, बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई, अनुच्छेद 370 को हटाना और काशी में मंदिर निर्माण शामिल है। उन्होंने पूछा, "जब आप हर उस चीज का विरोध करेंगे जिसका लोग समर्थन करते हैं, तो वोट कहां से आएंगे?" अपनी बात खत्म करते हुए शाह ने कहा कि राहुल गांधी को समझाने की क्षमता मुझमें नहीं है। उनकी खुद की पार्टी के नेता भी उन्हें जमीनी हकीकत समझाने में नाकाम रहते हैं।
Advertisement
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 28 December 2025 at 18:47 IST