अपडेटेड 25 August 2025 at 10:29 IST

जगदीप धनखड़ ने अचानक उपराष्ट्रपति पद से क्यों दिया इस्तीफा? अमित शाह ने पहली बार बताया पूरा सच

जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से क्यों दिया इस्तीफा? अमित शाह ने पहली बार बताया पूरा सच

Follow : Google News Icon  
Amit Shah reveal truth behind jagdeep dhankhar resigned vice president
जगदीप धनखड़ ने अचानक उपराष्ट्रपति पद से क्यों दिया इस्तीफा? अमित शाह ने पहली बार बताया पूरा सच | Image: ANI

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jaideep Dhankar) के अचानक इस्तीफे दिए जाने का मुद्दा काफी तूल पकड़ा था। राजनीतिक गलियारे में इसे राजनीति से प्ररित बताया जा रहा था। लेकिन अब इस मामले पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का बयान आया है। उन्‍होंने कहा, “धनखड़ जी एक संवैधानिक पद पर आसीन थे और अपने कार्यकाल में उन्होंने संविधान के अनुरूप अच्छा काम किया। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत स्वास्थ्य समस्या के कारण इस्तीफा दिया है।”

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस सिलसिले में उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखी और कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं। उनके अचानक इस्तीफे को लेकर राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा लगातार बनी हुई है कि आखिर उन्होंने अपने पद से अचानक इस्तीफा क्यों दिया? पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह भी सवाल उठ रहे हैं कि इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ कहां हैं?



इसके अलावा संसद के अंदर CISF की तैनाती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "मार्शल सदन में तभी प्रवेश करते हैं जब अध्यक्ष उन्हें आदेश देते हैं। यह बदलाव उस बड़ी घटना के बाद आया है जब कुछ वामपंथी लोगों ने संसद के अंदर स्प्रे किया था... उन्हें (विपक्ष को) बहाने चाहिए और वे जनता में भ्रम पैदा करना चाहते हैं। तीन चुनाव हारने के बाद हताशा के इस स्तर ने उनका विवेक खो दिया है।"



INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी क्या बोले अमित शाह

Advertisement

गृह मंत्री अमित शाह ने INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी पर कहा, "उन्होंने सलवा जुडूम को खारिज कर दिया और आदिवासियों के आत्मरक्षा के अधिकार को खत्म कर दिया। इसी वजह से इस देश में नक्सलवाद दो दशकों से ज़्यादा समय तक चला... मेरा मानना ​​है कि वामपंथी विचारधारा ही (सुदर्शन रेड्डी को चुनने का) मानदंड रही होगी।'

इसे भी पढ़ें- दो शादियां, शारीरिक जरूरत और फिर पूर्व प्रधान से दिल्‍लगी...हवस और धमकी ने ली रचना की जान, 7 टुकड़ों में मिली लाश; ऐसे खुली मर्डर मिस्‍ट्री
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 August 2025 at 10:10 IST