अपडेटेड 26 December 2025 at 22:05 IST
दिल्ली धमाका: 40 किलो विस्फोटक का हुआ था इस्तेमाल, अमित शाह बोले-'आतंकियों को दिया करारा जवाब'
Red Fort Blast: गृह मंत्री अमित शाह ने लाल किला के पास में हुए विस्फोट को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा 'करीब 40 किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था।' दिल्ली धमाके में करीब 15 लोगों की जान चली गई थी।
- भारत
- 2 min read

Red Fort Blast: लाल किले मेट्रो के पास हुए बम धमाके के करीब एक महीने बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि धमाके में करीब 40 किलो विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया गया था। उन्होंने आगे यह भी कहा कि 3 टन विस्फोटक इस्तेमाल होने से पहले ही बरामद कर लिया गया। अमित शाह ने दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘आतंकवाद विरोधी सम्मेलन-2025’ के उद्घाटन करते हुए कहा। उन्होंने इस कार्यक्रम में आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस के ऊपर भी जोर दिया।
आतंकवाद विरोधी सम्मेलन-2025 के दौरान अमित शाह ने दिल्ली विस्फोट की जम्मू और कश्मीर पुलिस की जांच की भी सराहना की। उन्होंने कहा 'जम्मू और कश्मीर पुलिस ने दिल्ली में हुए धमाके की बहुत अच्छी जांच की। इस पूरे नेटवर्क की जांच हमारी सभी एजेंसियों ने बहुत प्रभावी ढंग से की।
एजेंसियों प्रभावी ढंग से किया काम
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘आतंकवाद विरोधी सम्मेलन-2025’ के उद्घाटन करते हुए दिल्ली ब्लास्ट को लेकर कहा 'इस पूरे नेटवर्क की जांच हमारी सभी एजेंसियों द्वारा बहुत प्रभावी ढंग से की गई। मित शाह ने कहा कि जम्मू और कश्मीर पुलिस ने दिल्ली में हुए विस्फोट की बेहतरीन जांच की।'
15 लोगों की हुई थी मौत
गौरतलब है कि 10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास कार विस्फोट किया था। इस घटना में करीब 15 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। इस घटना के बाद पूरा देश हिल गया था। इस मामले में लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था।
दिल्ली ब्लास्ट में कई लोग गिरफ्तार
10 नवंबर को दिल्ली में लाल किले के पास कार विस्फोट के मामले में एनआईए उमर-उन-नबी से जुड़े नौ लोगों गिरफ्तार किया है। इस मामले में एनआईए की टीम के दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर तक छापेमारी की थी। इस कार्यक्रम में अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच के बारे में भी बताया।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 December 2025 at 22:05 IST