अपडेटेड 26 December 2025 at 17:49 IST
'मोदी सरकार को ठोस कदम उठाना चाहिए वरना डायनासोर की तरह...', बांग्लादेश में हिंदू युवकों की हत्या पर फूटा धीरेंद्र शास्त्री का गुस्सा
बांग्लादेश में जारी बवाल थमने का नाम नहीं ले रही है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हमले और हत्या का मुद्दा भारत में भी जोर पकड़ने लगा है। बांग्लादेश के मुद्दे पर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुलकर अपना पक्ष रखा है।
- भारत
- 2 min read

बांग्लादेश में जब से यूनुस सरकार बनी है, तब से इस देश में अशांति का माहौल बना हुआ है। बांग्लादेश से हर दिन हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की खबरें आ रही हैं। कुछ दिन पहले ही बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की हत्या का मामला आया था, अब 29 वर्षीय अमृत मंडल उर्फ सम्राट को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डालने की खबर भी जोड़ पकड़ रही है।
बांग्लादेश में हिन्दू लोगों पर लगातार हो रहे हमले और अत्याचार की खबरें भारत में भी जोड़ पकड़ रही है। एक तरफ भारतीय नेता बांग्लादेश यूनुस सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ भारतीय धर्म गुरुओं ने भी बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर भारत सरकार से गुजारिस कर रहे हैं। इस बीच बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं की हत्या को लेकर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने खुलकर अपना पक्ष रखा है।
'ठोस कदम उठाना चाहिए वरना डायनासोर…'-धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर जारी हमले को लेकर मोदी सरकार को कुछ न कुछ करना चाहिए। अगर कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं, तो बांग्लादेशी हिन्दू खतरे में पड़ सकते हैं। भारत को इस मुद्दे को विश्व स्तर पर उठान चाहिए।'
'बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा…'-धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा
'यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत सरकार को बांग्लादेश में हिंदुओं के लिए कुछ कदम उठाने चाहिए। अगर हम अभी उनके काम नहीं आए, तो हिंदू एकता किसी काम की नहीं है। बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा होनी चाहिए।
'बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत में जगह...'-धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
बांग्लादेश में हिंदू युवकों की हत्या को लेकर बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने विचार को खुलकर रखा। उन्होंने ANI से बात करते हुए कह 'यहां रहने वाले अवैध बांग्लादेशियों की जगह पर बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत में जगह दी जानी चाहिए। बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा होनी चाहिए।'
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 26 December 2025 at 17:37 IST