अपडेटेड 9 July 2025 at 19:08 IST
Amit Shah: राजनीति से संन्यास के बाद क्या है अमित शाह का फ्यूचर प्लान? 'सहकारिता संवाद' में किया खुलासा
गृहमंत्री अमित शाह ने बताया कि मैंने तय किया है कि मैं जब रिटायर हो जाऊंगा तो बाकी का जीवन वेद, उपनिषद और प्राकृतिक खेती के लिए खर्च करूंगा। प्राकृतिक खेती इस प्रकार का वैज्ञानिक प्रयोग है जो कई प्रकार के फायदे देता है।
- भारत
- 2 min read

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान के सहकारिता क्षेत्र की माताओं, बहनों और अन्य सहकारी कार्यकर्ताओं के साथ 'सहकारिता संवाद' में शामिल हुए। इस दौरान गृहमंत्री ने अपने रिटायमेंट प्लान के बारे में भी खुलासा किया। शाह ने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद में बताया कि मैंने तो तय किया है कि मैं जब रिटायर हो जाऊंगा तो बाकी का जीवन वेद, उपनिषद और प्राकृतिक खेती के लिए खर्च करूंगा। प्राकृतिक खेती इस प्रकार का वैज्ञानिक प्रयोग है जो कई प्रकार के फायदे देता है।
'सहकारिता संवाद' के दौरान कार्यकर्ताओं में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के सामने अपने अनुभव साधा किए। गुजरात की मीरल बेन रबारी ने बताया कि कैसे सहकारिता के माध्यम से ऊंटनी का दूध बेचने वाले किसानों को मुनाफा हो रहा है और ऊंटनी के दूध के औषधीय गुणों से लोगों को लाभ मिल रहा है।
पवित्रा जोशी ने साझा किए अपने अनुभव
राजस्थान के डूंगरपुर जिले की LAMPS की मैनेजर पवित्रा जोशी ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि मोदी सरकार की दूरदर्शिता से कैसे दूरदराज के क्षेत्रों में भी LAMPS खोले जा रहे हैं और इनके माध्यम से छोटे-छोटे किसानों को ऋण उपलब्ध कराकर उनकी प्रगति सुनिश्चित की जा रही है।
Advertisement
रोजगार संबंधी पहलों के युवाओं को नौकरियां मिली
मध्य प्रदेश के धार जिले की रुचिका परमार ने बताया कि मोदी सरकार की सहकारिता क्षेत्र में रोजगार संबंधी पहलों के कारण उनके जैसे अनेक युवाओं को नौकरियां मिली हैं। अब वे मैरिज हॉल खोलकर अपनी सहकारी समिति की आय और भी बढ़ाने की योजना बना रही हैं।
Advertisement
त्रिभुवनदास पटेल ने महिलाओं को स्वावलंबी बनाया- अमित शाह
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि त्रिभुवनदास पटेल ने सहकारिता की नींव को मजबूत बनाकर महिलाओं को स्वावलंबी बनाया। इसका सबसे अच्छा उदाहरण ‘अमूल’ है, जिससे 36 लाख से अधिक माताएँ-बहनें जुड़कर ₹80 हजार करोड़ से अधिक का व्यापार कर रहीं हैं।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 9 July 2025 at 19:08 IST