अपडेटेड 9 December 2024 at 17:35 IST

'अमित शाह जी दिल्ली के लोग...', बमों की धमकी से हड़कंप, तो केजरीवाल ने क्यों किया गृहमंत्री को याद?

दिल्ली के 40 स्कूलों में बम की धमकी मिलने पर केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने गृहमंत्री से पूछा कि सुरक्षा के लिए क्या किया जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
Arvind Kejriwal
अरविंद केजरीवाल | Image: x

Arvind Kejriwal on Delhi Schools Bomb Threat: राजधानी दिल्ली के 40 स्कूलों में ईमेल के जरिये कथित तौर पर बम की धमकी मिली। इस खबर से बच्चों के माता-पिता में दशहत फैल गई। इसके बाद आनन-फानन में स्कूलों को खाली कराया गया। इस खबर के आते ही पेरेंट्स के चेहरे पर चिंता और घबराहट पैदा हो गई। अब इस पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों ने इससे पहले ऐसी घटनाएं कभी नहीं देखी होगी।

अरविंद केजरीवाल कहते हैं, 'इस साल स्कूलों, अस्पतालों, कॉलेजों, शॉपिंग मॉल और एयरपोर्ट पर बम धमाके की धमकियां मिली हैं। दिल्ली के लोगों ने ऐसी घटनाएं कभी नहीं देखी थी। आज दिल्ली के 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली में अपराधी बेलगाम हैं। '

अरविंद केजरीवाल का बीजेपी पर निशाना

उन्होंने आगे गृहमंत्री अमित शाह से सवाल पूछते हुए कहा कि 'दिल्ली के लोग आपसे जानना चाहते हैं कि दिल्ली में सुरक्षा के लिए किस तरह की व्यवस्थाएं की जा रही हैं?'

अफवाह निकली बम की धमकी

पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक, सोमवार, 9 दिसंबर की सुबह करीब 40 स्कूलों को बम की धमकी वाला ईमेल मिला। इस इमेल में 30 हजार अमेरिकी डॉलर की मांग रखी गई थी। सूचना मिलते ही कई सुरक्षा एजेंसियों ने स्कूल परिसरों में तलाशी ली। हालांकि इस दौरान पुलिस के हाथ कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा।

Advertisement

इन स्कूलों को आया धमकी भरा मेल

अब तक की सामने आई जानकारी में पता चला है कि धमकी एक ही ई-मेल के जरिए दिल्ली के जाने माने स्कूलों को भेजी गई थी। इन स्कूलों में आरके पुरम का दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), पश्चिम विहार का जीडी गोयनका, चाणक्यपुरी में द ब्रिटिश स्कूल, अरबिंदो मार्ग स्थित द मदर्स इंटरनेशनल, मंडी हाउस का मॉडर्न स्कूल, डीपीएस वसंत कुंज, सफदरजंग का दिल्ली पुलिस पब्लिक स्कूल, डीपीएस ईस्ट ऑफ कैलाश और सलवान पब्लिक स्कूल शामिल हैं।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 'उनके जिले में स्थित चार स्कूलों को भी धमकी भरा ईमेल मिला है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद स्कूल परिसर की गहन जांच की गई। कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। मैं अभिभावकों से अनुरोध करता हूं कि वे घबराएं नहीं।'

Advertisement

मई महीने भी मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

बता दें कि दिल्ली पुलिस की विशेष और अपराध शाखा मामले में जांच कर रही है। यह पहली बार नहीं है जब स्कूलों में बम की धमकी वाला ईमेल आया है। इससे पहले मई में दिल्ली के 200 से ज्यादा स्कूलों, अस्पतालों और अन्य महत्वपूर्ण सरकारी प्रतिष्ठानों को इसी तरह की धमकी मिली थी। हालांकि मामला अब तक सुलझ नहीं सका है। बताया जा रहा है कि कथिततौर पर ईमेल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) का उपयोग कर भेजा गया था।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के 40 स्कूलों में बम की धमकी... निकली महज झूठी खबर; जांच में पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं मिला

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 9 December 2024 at 17:31 IST