अपडेटेड 9 December 2024 at 10:50 IST
दिल्ली के 40 स्कूलों में बम की धमकी... निकली महज झूठी खबर; जांच में पुलिस को कुछ संदिग्ध नहीं मिला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभी तक डीपीएस आरके पुरम समेत तमाम स्कूलों में चेकिंग के दौरान कुछ भी ऐसी संदिग्ध चीज नहीं मिली है, जो बम की धमकी से संबंधित हो।
- भारत
- 2 min read

Bomb alert in Delhi schools: दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों के भीतर बम होने की धमकी महज एक झूठ था। पुलिस ने पुलिस ने स्कूल धमकी मामले को Hoax Call (झूठी धमकियां) घोषित किया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक पुलिस को जांच के दौरान किसी भी स्कूल में कुछ संदिग्ध चीज नहीं मिली है। हालांकि मामला बच्चों के स्कूल से जुड़ा है तो कई जगह पुलिस स्कूल को मल्टीपल टाइम्स चेक कर रही है। जो तथाकथित ईमेल की बात आई है, पुलिस उसकी भी जांच कर रही है।
दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों में तथाकथित धमकी भरे मेल आने के बाद अफरातफरी का माहौल है। कई स्कूलों ने बच्चों की एहतियातन छुट्टी कर दी है। दिल्ली का दमकल विभाग भी अलर्ट है तो पुलिस जांच में जुटी हुआ है। हालांकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अभी तक डीपीएस आरके पुरम समेत तमाम स्कूलों में चेकिंग के दौरान कुछ भी ऐसी संदिग्ध चीज नहीं मिली है, जो बम की धमकी से संबंधित हो।
तथाकथित मेल में की गई थी 30 हजार डॉलर की मांग
बताया जाता है कि धमकी देने वाले ने कथित तौर पर 30 हजार डॉलर की मांग की थी। उसने धमकी दी थी कि अगर उसे 30 हजार डॉलर नहीं मिले तो वो बम विस्फोट कर देगा। धमकी भरे मेल में लिखा था- 'मैंने इमारत के अंदर कई बम (लीड एजाइड, डेटोनेटर में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक यौगिक) लगाए हैं। मैंने इमारत के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपे हुए हैं। इससे इमारत को बहुत अधिक नुकसान नहीं होगा, लेकिन बम फटने पर कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 अमेरिकी डॉलर नहीं मिले, तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।'
दिल्ली के कई नामी स्कूलों को मिली धमकी
दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की कि राष्ट्रीय राजधानी के 40 से अधिक स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी मिली है। ये ईमेल 8 दिसंबर को रात करीब 11:38 बजे आया था। आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। दिल्ली पुलिस ने कहा कि मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल को भी ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी मिली। इसके बाद स्कूल प्रशासन ने बच्चों को वापस घर भेज दिया, जबकि पुलिस और अग्निशमन विभाग को भी सुबह 7 बजे सूचना दे दी गई।
Advertisement
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 9 December 2024 at 10:16 IST