अपडेटेड 29 July 2025 at 14:18 IST

'विपक्ष कह रहे थे आतंकी भाग गए हैं, मगर हमारी सेना ने ठोक दिया, हम तो आपके...', अमित शाह ने याद दिलाया कांग्रेस का कार्यकाल

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को मनमोहन सिंह का कार्यकाल याद दिलाया।

Follow : Google News Icon  
Home Minister Amit Shah BlasHome Minister Amit Shah Blasts Congressts Congress
Home Minister Amit Shah Blasts Congress | Image: ANI

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान अमित शाह लोकसभा में विपक्ष पर जमकर गरजे। उन्होंने आरोप लगाया कि इतने संवेदनशील मुद्दे पर भी विपक्ष राजनीति कर रही है और पाकिस्तान की जुबां बोल रही है। अमित शाह ने कहा कल विपक्ष कह रहा था, बैसरन के आतंकवादी भाग गए हैं, जवाब दो। लेकिन अब हमारी सेना ने तो पहलगाम हमले को अंजाम देने वाले सभी आतंकियों को ठोक दिया अब कोई जवाब नहीं दिया जाएगा। गृह मंत्री ने लोकसभा कहा कि मेरा तो जवाब मांग लिया अब 
अपना जवाब दो  कि आपके कार्यकाल के दौरान जो छिपे गए थे उनका क्या किया?


ऑपरेशन सिंदूर के साथ-साथ ऑपरेशन महादेव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी- सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए। जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था। जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों द्वारा हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की। पहलगाम में धर्म पूछकर मारने वाले तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया है।

हमारे सेना पहलगाम के दोषियों को ठोक दिया-शाह

विपक्ष पर बरसते हुए अमित शाह ने कहा, वे कल पूछ रहे थे कि पहलगाम के दोषी कहां गए। हमारे सेना ने तो उन्हें ठोक दिया। अब हम आपके कार्यकाल के दौरान जो छिपे गए थे, उन्हें आज चुन-चुन कर मारा रहें है। हमारी सेना ने कम से कम 100  आतंकियों को मार गिराया है। 7 मई को, हमारा काम 1.26 बजे पूरा हो गया।

शाह ने सदन में याद दिलाया कांग्रेस का कार्यकाल

कांग्रेस के कार्यकाल को याद दिलाते हुए शाह ने कहा,  यह मनमोहन सिंह की सरकार नहीं है; हम चुपचाप बैठकर डोजियर नहीं भेजेंगे। 9 मई को, पाकिस्तान के 11 हवाई ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। 8 हवाई ठिकानों पर हमला इतना सटीक था कि इसने पाकिस्तान की वायु रक्षा प्रणाली को हिला दिया।

Advertisement

सोनिया गांधी पर बरसे अमित शाह

कांग्रेस पर बरसते हुए शाह ने आगे कहा, मगर कांग्रेस के कार्यकाल में दाऊद इब्राहिम; 1988 में भाग गयासलाहुद्दीन 1992 में, 1993 में कास्कर, शादाब बेग, रियाज घटकल 2008, इकबाल 2010 में भाग गया। अब कांग्रेस जवाब दे कि ये कहां भाग गए। सोनिया गांधी पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, एक सुबह मैं नाश्ता कर रहा था, तभी मैंने टीवी पर देखा कि सलमान खुर्शीद सोनिया गांधी के आवास से रोते हुए बाहर आए। मुझे लगा कि कुछ गंभीर हुआ है। सलमान खुर्शीद ने कहा कि सोनिया गांधी बाटला हाउस की घटना पर रो रही थीं। अगर उन्हें रोना ही था, तो उन्हें शहीद मोहन शर्मा के लिए रोना चाहिए था, बाटला हाउस के आतंकवादियों के लिए नहीं।

यह भी पढ़ें: किसे बचाना चाहते हैं चिदंबरम साहेब? शाह ने लोकसभा में कांग्रेस को घेरा

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 29 July 2025 at 13:54 IST