Published 18:49 IST, September 23rd 2024
Haryana Elections पर एक्शन मोड में अमित शाह, BJP की सत्ता वापसी के लिए 'विकास का रोडमैप' किया पेश
Amit Shah in Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर अमित शाह ने यमुनानगर में आयोजित एक रैली में बीजेपी के चुनावी वादों के बारे में जनता को बताया।
Amit Shah Haryana Elections: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने यमुनानगर में आयोजित एक रैली में बीजेपी के चुनावी वादों ( Haryana Elections ) के बारे में जनता को बताया। उन्होंने आने वाले 5 सालों में हरियाणा के विकास के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट्स और योजनाओं की घोषणा की है।
अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि, 'हमने तय किया है कि यमुनानगर में 8000 मेगावॉट का नया थर्मल पावर स्टेशन बनाया जाएगा। औद्योगिक विकास के लिए सब्सिडी दी जाएगी, विश्वकर्मा महाविद्यालय और माताओं-शिशुओं के लिए स्वास्थ्य केंद्र भी बनाए जाएंगे। सिविल अस्पताल में ICU की सुविधा दी जाएगी, साथ ही ओलंपिक की नर्सरी भी स्थापित की जाएगी।'
योवाओं को मिलेगा स्टाइपेंड- Amit Shah
महिलाओं और युवाओं के लिए खास योजनाओं का ऐलान करते हुए अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि, 'सभी महिलाओं के बैंक अकाउंट में प्रतिमाह 2100 रुपये दिए जाएंगे। 10 नए औद्योगिक शहरों (Industrial cities) का निर्माण होगा, जिसमें से एक यमुनानगर में बनेगा। ( Haryana Elections ) 24 फसलों की खरीद सुनिश्चित की जाएगी, 2 लाख युवाओं को बिना किसी खर्ची-पर्ची के सरकारी नौकरी दी जाएगी और 5 लाख युवाओं को मासिक स्टाइपेंड (MONTHLY STIPEND) वाली रोजगार के अवसर दिए जाएंगे।'
अमित शाह (Amit Shah) ने आगे कहा कि, ‘सभी अस्पतालों में डायलिसिस और डायग्नोसिस की सुविधा मुफ्त की जाएगी। गैस सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा। ( Haryana Elections ) BJP सरकार बच्चियों के स्कूल जाने के लिए स्कूटर देगी और एक नई वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी।’
राहुल गांधी पर बरसे Amit Shah
चुनावी मौसम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को भी जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा करते थे और राहुल गांधी रोकते भी नहीं थे। बता दें, कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के डिफेंस मिनिस्टर को जम्मू-कश्मीर में 370 की वापसी को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की तारीफ करते हुए सुना गया था। इस बीच गृह मंत्री शाह ने दावा किया कि कांग्रेस की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जाते थे। उन्होंने कहा, 'कांग्रेस की रैलियों में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगते थे और राहुल गांधी रोकते भी नहीं थे। राहुल बाबा पार्टी की सभा में ये नारे लगवा कर किसे खुश करना चाहते हो?'
हरियाणा में नहीं पनपने देंगे आतंकवाद- शाह
370 को लेकर अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, 'राहुल गांधी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ जाकर कहते हैं कि हम धारा 370 वापस लाएंगे। ( Haryana Elections ) हम सारे आतंकवादियों को छोड देंगे। टोहना वासियों आप बताओ की धारा 370 वापस आनी चाहिये क्या? क्या आतंकवादियों को छोड़ना चाहिये? राहुल बाबा आपकी तीसरी पीढ़ी आ जाए तो भी 370 वापस नहीं आ पायेगा।' केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'वे (कांग्रेस) कह रहे हैं कि जो आतंकवादी जेल में है, पत्थरबाज जेल में हैं उन्हें छोड़ देंगे। मैं कहता हूं जब तक BJP के एक-एक व्यक्ति में जान है, आतंकवाद को हरियाणा, पंजाब, कश्मीर में हम पनपने नहीं देंगे।"
हरियाणा से भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी खत्म की- शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि, 'एक समय था जब हरियाणा में एक सरकार आती थी तो भ्रष्टाचार बढ़ता था और जब दूसरी सरकार आती थी तो गुंडागर्दी बढ़ती थी। हमने भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी दोनों को खत्म करने का काम किया है। हमने 10 साल में इतनी नौकरियां दीं, क्या आपको कहीं खर्ची या पर्ची देना पड़ा? कांग्रेस की सरकार में नौकरियां बांटने का काम कांग्रेस के दलाल करते थे, BJP की सरकार में डाकिया घर आकर नियुक्ति पत्र दे जाता है...'
डीलरों और दामाद के भ्रष्टाचार वाली सरकार खत्म- शाह
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरे में लेते हुए गृहमंत्री (Amit Shah) ने कहा कि 'दिल्ली के दामाद को खुश करने के लिये किसानों की जमीनों को कौड़ियों के भाव दे दिया था और भ्रष्टाचार किया। ( Haryana Elections ) हुड्डा साहब के वक्त में दामाद, डीलरों और भ्रष्टाचारियों का दबदबा था। बीजेपी ने डीलरों और दामाद के भ्रष्टाचार वाली सरकार को खत्म करने का काम किया है।'
Updated 22:21 IST, September 23rd 2024