अपडेटेड 23 June 2025 at 17:41 IST
Amazon healthcare services India: अब Amazon सिर्फ शॉपिंग के लिए नहीं, बल्कि आपके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए भी तैयार है। ई-कॉमर्स दिग्गज Amazon ने भारत में Amazon Diagnostics नाम से एक नई हेल्थकेयर सर्विस शुरू की है, जिसके तहत ग्राहक घर बैठे 800+ मेडिकल टेस्ट बुक कर सकते हैं और डिजिटल रिपोर्ट भी Amazon ऐप पर देख सकते हैं। Amazon Diagnostics को Orange Health Labs के साथ साझेदारी में लॉन्च किया गया है। शुरुआत में यह सेवा दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद के करीब 450 पिनकोड्स में उपलब्ध कराई गई है।
इस सेवा के अंतर्गत ग्राहक 800+ टेस्ट्स (CBC, प्लेटलेट काउंट, रूटीन चेकअप आदि) बुक कर सकते हैं, सुबह 8 बजे से रात 9 बजे तक सैंपल कलेक्शन का स्लॉट चुन सकते हैं और रिपोर्ट्स को सीधे Amazon ऐप में एक्सेस कर सकते हैं, इसके अलावा लैब जाने की जरूरत नहीं हो, सब कुछ घर बैठे ही मिल जाएगा।
भारत के डिजिटल हेल्थ सेक्टर में पहले से ही Tata 1mg, Apollo 24/7, Netmeds और Lal Path Labs जैसे ब्रांड सक्रिय हैं। लेकिन Amazon की एंट्री से कॉम्पिटिशन और तेज हो जाएगा। विशेषज्ञों की माने तो, Amazon का मजबूत लॉजिस्टिक्स नेटवर्क है, टेक्नोलॉजी-बेस्ड सर्विस मॉडल और बड़ा ग्राहक आधार होने से इसे भारत के हेल्थकेयर क्षेत्र में बड़ी ताकत मिलेगी। भारत में जहां डिजिटल स्वास्थ्य सेवाओं की मांग तेजी से बढ़ रही है, वहां Amazon का यह कदम हेल्थकेयर क्षेत्र में एक बड़ी क्रांति ला सकता है। अब इलाज भी कुछ ही क्लिक की दूरी पर है।
पब्लिश्ड 23 June 2025 at 17:41 IST