अपडेटेड 20 August 2025 at 22:10 IST

एलाइंस एयर की फ्लाइट में उड़ान भरते ही आई तकनीती खराबी, यात्रियों की जान अटकी; गुवाहाटी एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Alliance Air flight: न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, एलाइंस एयर ने बताया कि गुवाहाटी-कोलकाता रूट पर संचालित एलायंस एयर की उड़ान संख्या 9I756 (Alliance Air flight 9I756) में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। एहतियाती उपाय और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विमान को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया।

Follow : Google News Icon  
Alliance Air flight
Alliance Air flight | Image: Alliance Air/Insta

Alliance Air flight: आज शाम एलाइंस एयर की फ्लाइट में तकनीकी दिक्कत की खबर सामने आई। एलाइंस एयर की यह फ्लाइट गुवाहाटी-कोलकाता रूट वाली थी और उड़ान भरने के साथ ही उसमें ये दिक्कतें आ गईं। वहीं, खबर मालूम होते ही फ्लाइट के यात्रियों में भय का माहौल हो गया और वे घबरा गए। हालांकि, कुछ ही देर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और इसे गुवाहाटी हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंड करा लिया गया।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, एलाइंस एयर ने बताया कि गुवाहाटी-कोलकाता रूट पर संचालित एलाइंस एयर की उड़ान संख्या 9I756 (Alliance Air flight 9I756) में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई। एहतियाती उपाय और मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, विमान को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतार लिया गया। एयरलाइन ने आगे बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया और आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं। वहीं, इस समस्या के कारण का पता लगाने के लिए आंतरिक जांच चल रही है।

फ्लाइट के सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित

मिली जानकारी के अनुसार, एलाइंस एयर की फ्लाइट संख्या 91756 गुवाहाटी के गोपीनाथ लोकप्रिय बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (LGBIA)से कोलकाता के लिए रवाना हो रही थी। उड़ान के दौरान विमान में कुछ तकनीकी खराबी दिखी। इसके बाद बिना किसी देरी के फ्लाइट को वापस कर गुवाहाटी एयरपोर्ट पर ही इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। प्राप्त जानकारी के और विभिन्न मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, फ्लाइट के सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं। वहीं, इस मामले की जांच की भी बात कही गई है।

फ्लाइट को सुरक्षित लैंडिंग करने के लिए एयरपोर्ट पर Full Emergency का ऐलान

मिली जानकारी के अनुसार, गुवाहाटी स्थित लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा कि बुधवार दोपहर को "Full Emergency" घोषित कर दिया गया था, लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि हवाई अड्डे के ऑपरेशन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। 

Advertisement

LGBIA के बयान में कहा गया है, "तकनीकी खराबी के कारण जीएयू-सीसीयू उड़ान के रूट परिवर्तन के बाद, 20 अगस्त 2025 को 13:42 बजे लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एलजीबीआईए), गुवाहाटी पर पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया। उड़ान 14:27 बजे सुरक्षित रूप से उतरी। पूर्ण आपातकाल 14:40 बजे वापस ले लिया गया।" हवाईअड्डा प्राधिकारियों ने पुष्टि की कि यात्रियों को सुरक्षित रूप से विमान से उतार लिया गया तथा टर्मिनल कर्मचारियों ने उनकी सहायता की।

ये भी पढ़ें - 'घर वालों ने तय कर दी शादी तो दोस्त के साथ मिल बनाया प्लान, जहां CCTV नहीं था वहीं ट्रेन से हुई फरार', अर्चना तिवारी मामले में बड़ा खुलासा

Advertisement

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 20 August 2025 at 21:51 IST