अपडेटेड 24 April 2025 at 20:59 IST

BREAKING: पहलगाम हमले पर सर्वदलीय बैठक में 2 घंटे तक मंथन, राहुल बोले- एक्शन लें, हम मोदी सरकार के साथ

Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में सभी पार्टियों के प्रमुख नेता शामिल हुए।

Follow : Google News Icon  
Rahul Gandhi
Rahul Gandhi | Image: PTI

All party meeting on Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। इस बैठक में सभी पार्टियों के प्रमुख नेता शामिल हुए। बैठक के बाद लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि सभी ने एक साथ मिलकर आतंकी हमले की निंदा की है। पूरे विपक्ष ने सरकार से किसी भी एक्शन को पूरा समर्थन दिया है।

बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद थे। सभी दलों ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। हमने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के प्रयास किए जाने चाहिए।

आतंकवादी समूहों को पनाह देने वालों के खिलाफ एक्शन ले सरकार- ओवैसी

केंद्र सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि केंद्र सरकार उस देश के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है जो आतंकवादी समूहों को पनाह देता है। अंतरराष्ट्रीय कानून हमें पाकिस्तान के खिलाफ आत्मरक्षा में हवाई और नौसैनिक नाकाबंदी करने और हथियारों की बिक्री पर पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगाने की भी अनुमति देता है।

Advertisement

केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसका समर्थन करेंगे- ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि सीआरपीएफ को बैसरन मैदान में क्यों नहीं तैनात किया गया? त्वरित प्रतिक्रिया दल को वहां पहुंचने में एक घंटा क्यों लगा और उन्होंने लोगों का धर्म पूछकर उन्हें गोली क्यों मारी? कश्मीरियों और कश्मीरी छात्रों के खिलाफ झूठा प्रचार बंद होना चाहिए। जिस तरह से आतंकवादियों ने लोगों का धर्म पूछकर उनकी हत्या की मैं उसकी निंदा करता हूं। यह बहुत अच्छी बात है कि सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया गया है लेकिन हम पानी कहां रखेंगे? केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसका समर्थन करेंगे। यह कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'पानी रोका तो जंग...', NSC की हाईलेवल मीटिंग के बाद PAK की गीदड़ भभकी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 24 April 2025 at 20:48 IST