अपडेटेड 7 February 2025 at 22:35 IST

Alert! इस दिन UPI सर्विस नहीं करेगा काम, यूपीआई से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने में होगी परेशानी

UPI Transaction Alert: अगर आप UPI से पैसों की लेनदेन करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, UPI कुछ समय के लिए काम नहीं करेगा।

Follow : Google News Icon  
Heade abroad this winter festive season? Check how UPI proves useful
इस दिन UPI की सर्विस कुछ समय के लिए होगी बंद। | Image: Pinterest

UPI Transaction Alert: डिजिटलाइजेशन (Digitalization) के इस दौर में भारत की आधी से ज्यादा आबादी ऑनलाइन लेन-देन (Online Transaction) पर निर्भर करती है। चाहे ठेले पर फल-फूल बेचने वाले हों, या फिर रिक्शा और ऑटो चलाने वाले, सभी UPI से ही पेमेंट लेते हैं। ऐसे में ये खबर उन सभी लोगों के लिए है, जो आज ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए UPI का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बीच HDFC बैंक की तरफ से उसके कस्टमर्स को एक मैसेज आया है, जिसके अनुसार कुछ वक्त के लिए UPI काम नहीं करेगा।

HDFC की ओर से जारी इस इस नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सिस्टम मैंटेनेंस की वजह से यूपीआई सर्विसेज 8 फरवरी 2025 को 12:00 AM से 03:00 AM तक काम नहीं करेंगी। इसके मतलब ये हुआ कि 7 फरवरी को रात 12 बजे से रात 3 बजे तक ये सेवाएं प्रभावित रहेंगी।

HDFC-UPI की ये सभी सेवाएं रहेंगी बाधित

  • HDFC बैंक चालू/बचत खाता
  • Rupay क्रेडिट कार्ड्स
  • HDFC मोबाइल बैंकिंग ऐप और UPI के लिए HDFC बैंक द्वारा सपोर्टेड थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स
  • HDFC बैंक के जरिए मर्चेंट यूपीआई ट्रांजेक्शंस

YONO-UPI एकीकरण सिंगापुर-भारत ट्रांजेक्शन के लिए बड़ा कदम

SBI सिंगापुर ने बुधवार को कहा कि PayNow के माध्यम से YONO-UPI एकीकरण की योजना सिंगापुर से भारत में होने वाले लेनदेन के लिए बड़ी पहुंच प्रदान करेगी। SBI YONO-UPI-PayNow को ऐसे समय में जोड़ने की योजना बनाई गई है, जब सिंगापुर मौद्रिक प्राधिकरण (MAS) और सिंगापुर में बैंकों के संघ (ABS) ने इस वर्ष के मध्य में दो नए भुगतान समाधान शुरू करने की योजना की घोषणा की है ताकि कॉर्पोरेट व खुदरा ‘चेक’ उपयोगकर्ताओं दोनों के लिए ई-भुगतान में बदलाव का समर्थन किया जा सके।

इसे भी पढ़े: जेवर एयरपोर्ट पर अप्रैल 2025 से शुरू होगी सेवा, पहले दिन 3 इंटरनेशनल और 25 डोमेस्टिक विमानें भरेंगी उड़ान

Advertisement

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 7 February 2025 at 22:35 IST