अपडेटेड 19 May 2025 at 14:00 IST

टारगेट थे सिविल एरिया-गोल्डन टेंपल, आकाश मिसाइल सिस्टम और L-70 एयर डिफेंस गन से कैसे पाकिस्तान के हमले हुए नाकाम? सेना ने डेमो दिया

भारतीय सेना ने एक डेमो दिखाया कि कैसे आकाश मिसाइल प्रणाली, L-70 एयर डिफेंस गन समेत भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन हमलों से बचाया। सेना ने डेमो के तौर पर एक डिफेंस सिस्टम को मैदान में खड़ा किया और उसकी ताकत दिखाई।

Follow : Google News Icon  
Indian Air Defence systems
Indian Air Defence systems | Image: ANI

Indian Army: भारत के डिफेंस सिस्टमों के सामने पाकिस्तान की किराए की मिसाइलें बेदम साबित हुईं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान एक युद्ध की ओर बढ़ा था, लेकिन भारत ने संयम दिखाकर जवाबी कार्रवाई से उसे घुटनों पर ला दिया। पाकिस्तान इतनी गंदी हरकत पर उतारू था कि उसने अमृतसर में गोल्डन टेंपल को भी टारगेट करने की कोशिश की। खैर, पाकिस्तान की मिसाइलों को ड्रोन्स के भारत के एयर डिफेंस सिस्टम आसमान में ही धुआं-धुआं करते रहे। एक खरोंच तक गोल्डन टेंपल पर नहीं आने दी।

कोई दोराय नहीं है कि भारत पाकिस्तान की फितरत और इरादे अच्छी तरह जानता है। इसीलिए भारत ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को इस तरह मैदान में खड़ा किया कि कहीं से भी पाकिस्तान की मिसाइलें अपने टारगेट को हिट नहीं कर पाईं। इनमें सबसे अहम रोल सिर्फ S-400 का ही नहीं बल्कि आकाश मिसाइल प्रणाली और L-70 एयर डिफेंस गन जैसे भारतीय डिफेंस सिस्टम का था।

कैसे भारत ने नाकाम किए पाकिस्तानी हमले?

भारतीय सेना ने एक डेमो दिखाया कि कैसे आकाश मिसाइल प्रणाली, L-70 एयर डिफेंस गन समेत भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और पंजाब के शहरों को पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन हमलों से बचाया। सेना ने डेमो के तौर पर एक डिफेंस सिस्टम को मैदान में खड़ा किया और उसकी ताकत दिखाई।

15 इन्फैंट्री डिवीजन के GOC, मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्री कहते हैं- '7 मई की रात को हमें पुख्ता जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान किसी उचित और सटीक टारगेट न होने के कारण सिविल ठिकानों, खासतौर पर धार्मिक स्थलों को निशाना बनाएगा। इसमें अमृतसर में स्थित स्वर्ण मंदिर सबसे अहम था। हमें और भी जानकारी मिली कि वो (पाकिस्तान) स्वर्ण मंदिर पर भारी तादाद में ड्रोन और मिसाइल से हमला करेंगे, इसलिए हमने तुरंत आधुनिक अतिरिक्त और उपयुक्त एयर डिफेंस उपलब्ध कराया था।' गर्व से सीना चौड़ा करके सेना के मेजर जनरल ने कहा कि हमने स्वर्ण मंदिर पर एक आंच भी नहीं आने दी।

Advertisement

सेना ने फिर कहा- ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं

भारतीय सेना ने अमृतसर में पाकिस्तानी मिसाइलों का मलबा दिखाया, जिन्हें डिफेंस सिस्टम के जरिए मारकर गिराया गया था। मेजर जनरल कार्तिक सी शेषाद्रि ने कहा कि अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकवादियों का सहारा लिया तो उसका अवश्य ही नाश होगा। याद रहे कि ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित किया गया है, खत्म नहीं हुआ है। उसका विकराल रूप अभी बाकी है।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तानी सेना ने सुनियोजित तरीके से 22 अप्रैल को पहलगाम में अपने आतंकियों की ओर से देश और विदेश के निहत्थे पर्यटकों पर हमला करवाया था। इसके बावजूद पूरे देश के आक्रोश ने भारत के प्रबल नेतृत्व के अधीन ऑपरेशन सिंदूर का रूप लिया। हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों का नाश किया था और इसके अतिरिक्त किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया।

Advertisement

यह भी पढे़ं: ज्योति कैप्टन और पूरी टीम के पास जासूसी के अलग-अलग रोल,कौन क्या करता था?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 19 May 2025 at 14:00 IST