अपडेटेड 31 January 2026 at 13:56 IST
NCP की बैठक से पहले शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित पवार के बेटे पार्थ, पवार परिवार के मुखिया के नाराज होने की चर्चा
अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनने जा रही हैं। इधर NCP में मची उथल-पुथल और सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने के फैसले पर शरद पवार की प्रतिक्रिया आई है, जिससे परिवार के मुखिया की नाराजगी की बात कही जा रही है।
- भारत
- 3 min read

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार के विमान हादसे में दुखद निधन के बाद महाराष्ट्र में सियासी हलचल तेज हो गई है। बैठकों का दौर जारी है। दोपहर 2 बजे NCP विधायक दल की बैठक होगी। वहीं,अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार शनिवार शाम उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी। इनके सबके के बीच शरद पवार के एक बयान पर सियासी गलियारोंं में कई तरह की चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच उनसे मुलाकात करने अजित पवार के बड़े पार्थ उनके आवास पर पहुंचे।
अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बनने जा रही हैं। एनसीपी विधायक दल की बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुना जाना तय माना जा रहा है। इसके बाद शाम 5 बजे राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत उन्हें उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। इधर NCP में मची उथल-पुथल और सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम बनने के फैसले पर शरद पवार की प्रतिक्रिया आई है।
शरद पवार के इस बयान से नाराजगी की चर्चा
NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि सुनेत्रा पवार के आज महाराष्ट्र के डिप्टी CM के तौर पर शपथ लेने के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अस्थि विसर्जन तक सुनेत्रा हमारे साथ में थी। लेकिन उप मुख्यमंत्री पद को लेकर कुछ बात नही कही। जब उनसे पूछा गया कि क्या परिवार के सदस्य के तौर पर उन्हें सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने के बारे में भरोसे में लिया गया था। इस पर शरद पवार ने कहा, अगर परिवार पर कोई विपदा आती है, तो परिवार एकजुट रहता है। परिवार में कोई समस्या नहीं है।
अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ शरद पवार के आवास पर पहुंचे
शरद पवार के सुनेत्रा पवार के शपथ की जानकारी न होने के बयान के बाद अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ पवार शरद पवार से मिलने उनके बारामती के घर गोविंद बाग पहुंचे। एक और शरद पवार की नाराजगी की बात कही जा रही है, तो दूसरी ओर पार्थ पवार उनके बयान से नाराज बताए जा रहे हैं। अब मुलाकात के बाद जो भी आपसी नाराजगी होगी वो दूर होने की संभावना है।
Advertisement
राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देंगी सुनेत्रा
इधर सुनेत्रा पवार मुंबई पहुंच चुकी हैं और देवगिरी बंगले (अजित पवार के सरकारी आवास) पर मौजूद हैं। उनके साथ बेटे पार्थ पवार भी हैं। थोड़ी ही देर में सुनेत्रा पवार अपने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देने वाली हैं, ऐसी जानकारी मिली है। यह इस्तीफा राज्यसभा के सभापति सी.पी. राधाकृष्णन को भेजा जाएगा। राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद सुनेत्रा पवार को आज दोपहर विधायक दल की नेता चुना जाएगा।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 13:56 IST