अपडेटेड 31 January 2026 at 12:20 IST
महाराष्ट्र की राजनीति में होने वाला था बड़ा ट्विस्ट, दोनों NCP के विलय पर आया बड़ा अपडेट, शरद पवार ने कहा- परिवार एकजुट
महाराष्ट्र में NCP के दोनों गुटों का विलय 8 फरवरी को होने वाला था, लेकिन अजित पवार के निधन से प्लान टल गया। शरद पवार और अजित की बैठकों से अटकलें लग रहीं थीं, अब एक और वीडियो आया सामने।
- भारत
- 3 min read

Maharashtra politics: महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा बदलाव आने वाला था। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दो गुटों का विलय होने की तैयारी थी। लेकिन उपमुख्यमंत्री अजित पवार के अचानक निधन से यह प्लान टल गया है। शरद पवार और अजित पवार के बीच बैठकों से यह अटकलें तेज हो गई थीं।
जानकारी सामने आई है कि, 17 जनवरी 2026 को बारामती में शरद पवार के घर पर एक अहम बैठक हुई। यह नगर निकाय चुनाव के नतीजों के ठीक एक दिन बाद बैठक हुई थी। NCP-SCP के नेताओं का दावा है कि यह दोनों गुटों के विलय पर आखिरी चर्चा थी। बैठक का वीडियो NCP-SCP ने जारी किया है, जिसमें शरद पवार और अजित पवार की बातचीत दिखाई गई है।
बारामती के गोविंद बाग में परिवार की बैठक
वहीं, कल (शुक्रवार, 30 जनवरी) देर रात बारामती के गोविंद बाग में शरद पवार के घर पर एक और बैठक हुई है। इस बैठक में शरद पवार, सुप्रिया सुले, रोहित पवार और युगेन्द्र पवार शामिल रहे। शनिवार को सुनेत्रा पवार का नाम विधायक दल की बैठक में तय होना है। इससे पहले शरद पवार के घर हुई इस बैठक से कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों NCP का विलय हो सकता है।
शरद पवार ने सुनेत्रा की शपथ पर क्या बोला ?
दूसरी ओर शरद पवार ने महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाली सुनेत्रा पवार के बारे में कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि यह फैसला उनकी पार्टी (अजित पवार गुट) ने लिया होगा। शरद पवार ने साफ कहा कि सुनेत्रा पवार की शपथ पर कोई चर्चा नहीं हुई। यह बयान ऐसे समय पर आया है जब अजित पवार के निधन के बाद सुनेत्रा पवार आज महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने वाली है। चर्चाएं हो रही है कि, एनसीपी के विलय को लेकर जयंत पाटिल और अजित पवार के बीच पिछले 4 महीने से चर्चा हो रही थी। चर्चा सकारात्मक दिशा में चल रही थीं। 12 तारीख को सार्वजनिक घोषणा भी होने वाली थी। अजित पवार के निधन के बाद NCP में अस्थिरता देखने को मिल रही है।
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 12:20 IST