अपडेटेड 13 June 2024 at 23:27 IST

तीसरी बार NSA बनाए गए अजीत डोभाल, पीके मिश्रा ही रहेंगे PM मोदी के प्रधान सचिव

Centre reappoints Ajit Doval as NSA: केंद्र ने अजीत डोभाल को एनएसए, पीके मिश्रा को पीएम मोदी का प्रधान सचिव नियुक्त किया।

Follow : Google News Icon  
‘Continuity, Antiquity and Vast Expanse’ are the three specific elements of the ‘History of Ancient India’, NSA Ajit Doval said.
NSA Ajit Doval | Image: 'X'/ANI

Centre reappoints Ajit Doval as NSA: अजीत डोभाल को गुरुवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है। वहीं, कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने पीके मिश्रा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रधान सचिव के रूप में फिर से नियुक्त किया।

कौन हैं डोभाल और पीके मिश्रा?

1968 बैच के आईपीएस अधिकारी डोभाल रणनीतिक सोच और ऑपरेशनल प्लानिंग का दुर्लभ संयोजन प्रधानमंत्री के सामने लाते हैं। वह एक प्रसिद्ध आतंकवाद विरोधी विशेषज्ञ और परमाणु मुद्दों के विशेषज्ञ हैं। इसके अलावा डॉ. पी के मिश्रा 1972 बैच के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं, जो भारत सरकार के कृषि सचिव के पद से सेवानिवृत्त होने के बाद पिछले एक दशक से पीएम मोदी के साथ हैं।

अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद बालाकोट हवाई हमले के दौरान उनकी भूमिका सहित राष्ट्रीय सुरक्षा क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भी उनकी सराहना की गई है। डोभाल 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान आईसी-814 के अपहरणकर्ताओं के साथ भारत के मुख्य वार्ताकारों में से एक थे।

एक अन्य प्रमुख अधिकारी पीके मिश्रा ने केंद्र और गुजरात सरकार में विभिन्न अहम पदों पर कार्य किया है। उन्होंने 2014 से 2019 तक प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त प्रधान सचिव के रूप में कार्य किया। गुजरात कैडर के 1972 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी मिश्रा को मोदी के दूसरे कार्यकाल में 31 मई, 2019 को उसी पद पर फिर नियुक्त किया गया था। उन्हें सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया था। मिश्रा ने 2001 से 2004 के बीच मोदी के प्रधान सचिव के रूप में कार्य किया था जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।

Advertisement

अमित खरे और तरुण कपूर कौन हैं?

एसीसी ने पूर्व आईएएस अधिकारियों अमित खरे और तरुण कपूर को प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में फिर से नियुक्त करने को भी मंजूरी दी। उनकी नियुक्ति दो साल के लिए होगी जो 10 जून 2024 से प्रभावी होगी। झारखंड कैडर के 1985 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी खरे को अक्टूबर 2021 में प्रधानमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया था। हिमाचल प्रदेश कैडर के 1987 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी कपूर को मई 2022 में सलाहकार नियुक्त किया गया था।

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

Advertisement

ये भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर में फिर बड़ा बस हादसा, 2 लोगों की मौत; 24 से ज्यादा घायल

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 13 June 2024 at 17:11 IST