अपडेटेड 17 June 2025 at 15:49 IST

Air India plane crash: विमान हादसे के बाद हॉस्टल में कैसे मची थी अफरातफी? दहशत में बालकनी से कूदते स्टूडेंट्स का नया VIDEO आया सामने

Ahmdabad Palne Crash New Video: अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद का अब जो वीडियो सामने आया है, वह उस भयावह लम्हे की गवाही देता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आसपास के हॉस्टल में रहने वाले एमबीबीएस स्टूडेंट्स अपनी जान बचाने के लिए दूसरी और तीसरी मंजिल से कपड़ों की रस्सी बनाकर नीचे उतरने की कोशिश कर रहे हैं।

Follow : Google News Icon  

New Video After Ahmdabad Plane Crash Viral on Social Media:  12 जून को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ एअर इंडिया विमान हादसा अब एक बार फिर सुर्खियों में है। अहमदाबाद से लंदन जा रहा यह विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल की इमारत से टकरा गया था, जिससे पूरा इलाका दहल उठा था। इस दर्दनाक हादसे में विमान में सवार 241 लोगों में से 240 की मौत हो गई थी। इतना ही नहीं, हॉस्टल की दीवार से टकराने के चलते कई मेडिकल छात्र भी इस हादसे की चपेट में आ गए थे, जिनमें से कुछ की मौके पर ही मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए थे। अब इस हादसे का एक नया सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जो हादसे के पलों को और भी झकझोर देने वाला बना रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विमान तेजी से नीचे आता है और हॉस्टल की इमारत से टकराते ही एक जोरदार धमाका होता है। प्राथमिक जांच में तकनीकी खराबी की आशंका जताई गई थी, लेकिन हादसे की विस्तृत जांच अभी जारी है।


विमानन विशेषज्ञों की टीम ब्लैक बॉक्स और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर की मदद से दुर्घटना के कारणों की गहन पड़ताल कर रही है। इस दुर्घटना ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया है और विमानन सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। हादसे में मारे गए यात्रियों और छात्रों के परिवारों में अब भी मातम पसरा हुआ है, जबकि सरकार ने जांच पूरी होने तक सभी संभावित वजहों की समीक्षा का भरोसा दिया है। अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे के बाद एक और दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जो हादसे के भयावह मंजर को और साफ़ तरीके से दिखाता है। इस वीडियो में बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल में रहने वाले छात्र हादसे के ठीक बाद अपनी जान बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही विमान हॉस्टल की इमारत से टकराया और धमाका हुआ, वहां रहने वाले MBBS स्टूडेंट्स में अफरा-तफरी मच गई। दूसरी और तीसरी मंजिल पर फंसे छात्र जान बचाने के लिए चादरें और कपड़े बांधकर खिड़कियों से नीचे उतरने लगे।

मेडिकल स्टूडेंट्स ने बेडशीट्स को बनाई रस्सियां

कई छात्रों को खिड़कियों से लटकते और चादरों के सहारे कूदते हुए देखा गया, जबकि नीचे खड़े लोग उन्हें पकड़ने की कोशिश करते दिखे। हादसे के बाद चारों ओर धुआं और चीख-पुकार का माहौल था, जिससे छात्रों में दहशत और ज्यादा बढ़ गई थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अगर छात्रों ने समय पर साहस और सूझबूझ नहीं दिखाई होती, तो हताहतों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती थी। वीडियो सामने आने के बाद हादसे के मानवीय पक्ष और इससे जुड़े खौफनाक क्षणों की एक झलक लोगों को मिली है। प्रशासन और रेस्क्यू टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला, लेकिन यह हादसा लंबे समय तक लोगों की स्मृतियों में रहेगा। अब भी इस मामले की जांच जारी है, और हादसे के कारणों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है।


विमान हादसे का सनसनीखेज वीडियो आया सामने

अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे के बाद का एक और सनसनीखेज वीडियो सामने आया है, जिसने हादसे की भयावहता को और स्पष्ट कर दिया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के सामने आग की लपटें उठ रही हैं, और आसपास का माहौल चीख-पुकार और अफरा-तफरी से भर गया है। हादसे के बाद पूरे परिसर में धुआं और डर का माहौल है, और हॉस्टल के अंदर फंसे छात्र अपनी जान बचाने के लिए बेहद खतरनाक तरीके अपना रहे हैं। कुछ छात्रों को बेडशीट और चादरों को रस्सी में बदलते हुए देखा जा सकता है, जिससे वे ऊपरी मंजिलों से नीचे उतरने की कोशिश कर रहे हैं। खासकर दूसरी और तीसरी मंजिल पर फंसे छात्र, जान जोखिम में डालकर रेलिंग से लटकते हुए चादरों के सहारे कूदते नजर आ रहे हैं।

Advertisement


वायरल वीडियो में छात्र मदद के लिए चीखते हुए दिखाई दे रहे थे

वीडियो में कई छात्र इस दौरान मदद के लिए चिल्लाते दिखते हैं, जबकि नीचे खड़े लोग उन्हें सुरक्षित उतरने में मदद करने की कोशिश करते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोगों के मन में विमान हादसे के तत्काल बाद का भयावह दृश्य उभर आया है। हादसे ने न सिर्फ विमान में सवार यात्रियों की जान ली, बल्कि हॉस्टल में रह रहे छात्रों की जिंदगी को भी गहरे संकट में डाल दिया। प्रशासन ने इस वीडियो के आधार पर रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा शुरू कर दी है और छात्रों की बहादुरी की भी सराहना की जा रही है, जिन्होंने मुश्किल वक्त में हिम्मत और सूझबूझ दिखाई। जांच एजेंसियों की टीम अब इस पूरे हादसे से जुड़ी हर कड़ी को जोड़ने में लगी है ताकि भविष्य में ऐसी त्रासदी को टाला जा सके।

यह भी पढ़ेंः 2 दिन बाद भी नहीं मिला पूर्व CM विजय रुपाणी का शव, अहमदाबाद प्लेन हादसे में 11 DNA का हुआ मिलान, परिजनों को सौंपे गए 5 शव

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 17 June 2025 at 15:48 IST