अपडेटेड 24 October 2024 at 16:06 IST

BREAKING: 85 उड़ानों को फिर मिली बम की धमकी, अब तक करीब 700 करोड़ का नुकसान

Bomb threat: गुरुवार को फिर 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसमें एयर इंडिया के 20, विस्तारा के 20, इंडिगो के 25 और अकासा के 20 विमान शामिल हैं।

Follow : Google News Icon  
Bomb Threats on Flights
Bomb Threats on Flights | Image: Republic

Flight Bomb threat: पिछले कुछ दिनों से भारतीय विमानन कंपनियों को धमकियां मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। फोन कॉल्स और सोशल मीडिया पोस्ट से लगातार विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। गुरुवार को फिर से 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।

हालांकि, अभी तक मिली सभी धमकियां जांच में अफवाह साबित हुई, लेकिन इसकी वजह से हजारों यात्रियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा और सुरक्षा एजेंसिया परेशान रहीं। फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग और सुरक्षा जांच में जो अरबों का नुकसान हुआ वो अलग। गुरुवार को जो नई धमकियां मिली हैं उनमें

  • एयर इंडिया के 20
  • विस्तारा के 20 
  • इंडिगो के 25 
  • अकासा के 20 विमान शामिल हैं।

मंगलवार को 50 धमकी

इससे पहले मंगलवार को करीब 50 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में बम होने की धमकी मिली थी। विमान कंपनी के दो अधिकारियों के मुताबिक इन धमकी की वजह से विमानन कंपनियों को करीब 600 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। अधिकारियों मंगलवार को बताया था कि दिल्ली पुलिस ने पिछले 8 दिनों में 90 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी के संबंध में 8 अलग-अलग FIR दर्ज की हैं।

एक उड़ान पर करीब साढ़े 5 करोड़ खर्च

भारतीय विमानन कंपनियों द्वारा संचालित 220 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकियां मिली हैं। इनमें से अधिकतर धमकियां सोशल मीडिया के जरिये मिली जिसकी वजह से कुछ अंतरराष्ट्रीय का रास्ता मोड़ना पड़ा। एक घरेलू विमानन कंपनी के वित्त विभाग में काम कर चुके एक अधिकारी ने बताया कि औसतन एक घरेलू उड़ान में करीब 1.5 करोड़ रुपये का नुकसान होता है जबकि एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए यह खर्च करीब साढे़ 5 करोड़ रुपये हो सकता है।

Advertisement

(भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: शरद पवार को झटका, घड़ी चुनाव चिन्ह अजित पवार के पास ही रहेगा, लेकिन SC ने लगाई ये शर्त

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 24 October 2024 at 15:43 IST