अपडेटेड 8 June 2025 at 23:49 IST
AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी बीते कुछ दिनों से ऑपरेशन सिंदूर के बारे में दुनिया को बताने के लिए विदेश दौरे पर थे। हालांकि, अब वह विदेश से वापस भारत लौट चुके हैं। भारत लौटने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ईद मिलाप कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने गाजा में रह रहे फिलिस्तीनियों नागरिकों की मदद के लिए भारत सरकार से गुहार लगाई है।
इसके साथ ही उन्होंने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। बता दें, बिहार में इस साल 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहा है। चुनावी मौसम को देखते हुए बिहार में सियासी गलियारे की हलचल तेज हो गई है। राजनीतिक दलों का जमावड़ा भी लगना शुरू हो गया। वहीं बकरीद के समय पर हुड़दंग करने वालों को भी उन्होंने नसीहत दे दी। एआईएमआईएम के चीफ ने कहा कि जो लोग त्योहार के व्यक्त कानून को हाथ में लेते हैं, ये ठीक नहीं है।
बिहार चुनाव में AIMIM के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में हमें पूरी तैयारी के साथ विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेना है। हमें अपने उम्मीदवारों की कामयाबी के लिए पूरी कोशिशें करनी है।
फिलिस्तीनी नागरिकों के लिए ओवैसी ने कहा, "भारत की हुकूमत हमेशा फिलिस्तीनियों का साथ देते आई है। हमारी हुकूमत की जिम्मेदारी है, वो इस नरसंहार को रुकवाएं। गाजा में जो लोग वहां भूख से तड़पकर अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं उन्हें खाने के लिए भोजन पहुंचाए। फिलिस्तीनियों के लिए दुआ करते रहें, इंशा अल्लाह, हमारी दुआ रंग लाएगी। जिन हुकूमतों के पास सबकुछ है, वो खामोश बैठी हैं। दुनिया की बड़ी-बड़ी सुपर पावर तुम पर हो रहे जुल्म को भूल रहे हो, लेकिन हम इसको याद रखते हैं, हम दुआ कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा कि जहां पर हम आज ईद की खुशियां मना रहे हैं, वहीं पर ये बहुत जरूरी है कि हम गाजा के मजलूम फिलिस्तिनियों को भी याद रखें। जहां पर 10 लाख से ज्यादा लोग बेघर हो चुके हैं, जहां पर 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, गाजा में सबसे ज्यादा लोगों के हाथ और पैर कटे हैं। गाजा में जालिम इजरायली हुकूमत की वजह से टेंट के नीचे इलाज होता है। आज वो मजलूम कौम दुनिया में पुकारकर थक गई, कोई उनकी मदद को नहीं पहुंचा, लेकिन उनके हौसलों को सलाम। मस्जिदों पर बमबारी कर जालिम इजरायली हुकूमत ने शहीद कर दिया। बमबारी की वजह से उनके घरों के ढेर पड़े हुए हैं, मगर वो बकरा ईद मना रहे हैं।
इजरायल पर भड़कते हुए ओवैसी ने कहा कि उन्होंने अल्लाह से अपना वास्ता कमजोर नहीं होने दिया, दुनिया मानवाधिकार का बड़ा हवाला देती है। लेकिन, जहन्नुम का कुत्ता नेतन्याहू पर दुनिया अंधी और गूंगी हो जाती है। बेंजामिन नेतन्याहू जहन्नुम का कुत्ता है, वो जरूर जहन्नुम में जलेगा। भारत की हुकूमत हमेशा फिलिस्तीनियों का साथ देते आई है। हमारी हुकूमत की जिम्मेदारी है, वो इस नरसंहार को रुकवाएं। गाजा में खाने को पहुंचाए, जो लोग वहां भूख में अपनी जिंदगी गुजार रहे हैं। कहीं लना कहीं असदुद्दीन ओवैसी को इस बात पर यकीन है कि भारत के प्रधानमंत्री, भारत की गुकूमत युद्ध को रुकवा सकती है, तभी उन्होंने मदद की गुहारह लगाई है।
पब्लिश्ड 8 June 2025 at 23:49 IST