अपडेटेड 11 February 2025 at 20:58 IST

बैन हो सकता है Samay Raina का शो 'India's Got Latent', AICWA ने अमित शाह को लिखा पत्र

समय रैना के 'इंडिया गोट लेटेंट' में रणवीर अल्लाहबादिया के पेरेंट्स से जुड़े भद्दे कमेंट का विवाद गहराता जा रहा है। रणवीर के साथ समय रैना भी लपेटे में हैं।

Follow : Google News Icon  
Ranveer Allahbadia
Ranveer Allahbadia | Image: X/ Screen Grab

Ranveer Allahbadia Controversy: समय रैना के 'इंडिया गोट लेटेंट' में रणवीर अल्लाहबादिया के पेरेंट्स से जुड़े भद्दे कमेंट का विवाद गहराता जा रहा है। इनकी जमकर किरकिरी हो रही है। अब अखिल भारतीय सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर शो पर बैन लगाने और इसके निर्माताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

AICWA ने मांग की है कि यूट्यूब चैनल 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाना चाहिए। इससे जुड़े सभी लोगों को भविष्य में कोई भी यूट्यूब चैनल बनाने से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। यूट्यूब इंडिया को इस तरह की हानिकारक कंटेंट की अनुमति देने के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और स्ट्रिक्ट कंटेंट रेगुलेशन लागू करने के साथ डिजिटल कंटेंट के लिए सख्त सेंसरशिप कानून पेश करना चाहिए।

'आपत्तिजनक कंटेंट की कड़ी निंदा करता है AICWA'

AICWA की ओर से शिकायत पत्र में लिखा गया है कि ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर प्रचारित की जा रही आपत्तिजनक और आक्रामक कंटेंट की कड़ी निंदा करता है। समय रैना के होस्ट किए गए और रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी और अन्य द्वारा जज किए गए इस शो ने माता-पिता और पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ टिप्पणियों सहित अत्यंत अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करके सभी नैतिक सीमाओं को पार कर दिया है जो किसी भी सभ्य समाज में बिल्कुल अस्वीकार्य है।

'तथाकथित 'टैलेंट शो' महज पैसा कमाने की स्कीम'

पत्र में आगे लिखा गया है कि यह तथाकथित 'टैलेंट शो' स्टैंड-अप कॉमेडी के नाम पर पैसा कमाने का गंदा जरिया है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Advertisement

AICWA ने की तत्काल कार्रवाई की मांग

AICWA ने इंडियाज गॉट लेटेंट पर तत्काल और पूर्ण बैन लगाने के साथ ही होस्ट समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने और सभी जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ FIR और डिजिटल प्रसारित होने वाले कंटेंट को लेकर कठोर नियम लाने की मांग की है।

AICWA ने पत्र में लिखा-
  • यूट्यूब चैनल 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाना चाहिए और सभी संबंधित लोगों को भविष्य में कोई भी यूट्यूब चैनल बनाने से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
  • यूट्यूब इंडिया को ऐसे हानिकारक कंटेंट की अनुमति देने के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए और सख्त सामग्री विनियमन लागू किए जाने चाहिए।
  • सरकार को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए डिजिटल सामग्री के लिए सख्त सेंसरशिप कानून पेश करना चाहिए।
  • समय रैना, रणवीर अल्लाहबादिया, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह, आशीष और इस शो में शामिल अन्य सभी लोगों के खिलाफ आपराधिक एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए। 

रणवीर अल्लाहबादिया ने क्या कहा था?

हाल ही में समय रैना के India's Got Latent शो में रणवीर अल्लाहबादिया के साथ यूट्यूबर आशीष चंचलानी, कंटेंट क्रिएटर अपूर्वा मुखीजा पहुंचे थे। इस दौरान रणवीर ने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स के संबंध से जुड़ा भद्दा सवाल किया। रणवीर का ये कमेंट लोगों को जरा भी रास नहीं आया। शो के दौरान कई घटिया बातें भी कही गईं। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'कोई साथ न करें काम, India's Got Latent पर लगे बैन', रणवीर-समय पर भड़का AICWA... मुंबई पुलिस ने दोनों को किया तलब

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 11 February 2025 at 18:14 IST