अपडेटेड 8 June 2025 at 19:48 IST
लव जिहाद के बाद अब जिम जिहाद चर्चा में आ गया है। भोपाल में विश्व हिंदू परिषद और हिंदू संगठनों की तरफ से लव जिहाद और जिम जिहाद के खिलाफ एक अभियान शुरू किया है। VHP कार्यकर्ता अलग-अलग जगहों पर जिम में पहुंच रहे हैं। वहीं पहुंचकर हनुमान चलीसा पढ़ रहे हैं और जिम के संचालकों को शपथ भी दिला रहे हैं।
जो वीडियो सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि कार्यकर्ता जिम में पहुंचकर भगवान हनुमान की तस्वीर पर फूलों की माला चढ़ाते हैं, और फिर जय हनुमान चलीसा का पाठ करते हैं। इथनी ही नहीं, जिम में मौजूद सभी लोगों को जिम जिहाद के खिलाफ शपथ भी दिलाई जाती है। यह अभियान विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष के.एल. शर्मा और विधि प्रमुख देवेंद्र रावत के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।
जिम में जय श्री राम के नारे भी लगाए गए। जिम में लोगों को शपथ दिलाया गया कि इस जिम में ये संकल्प लेते हैं कि जिम जिहाद मेरे जिम में नहीं होगा। जरूरत पड़ी तो हिंदू नवयुवकों और बहन-बेटियों को ट्रेनिंग दूंगा। देवेंद्र रावत ने कहा कि अब समय आ गया है कि महिलाओं की जिम ट्रेनर एक महिला और पुरुषों के ट्रेनर पुरुष हों। बिना हनुमान चलीसा के पाठ किए इसकी शुरुआत नहीं होनी चाहिए। हर जिम में नंगे -पुंगे जितने चित्र हैं, उसकी जगह हनुमान जी की फोटो होनी चाहिए। हमारा संकल्प है कि राजाभोज की नगरी में लव जिहादियों और जिम जिहादियों के कान पकड़कर बड़े तलाब में जबतक नहीं डुबो देंगे, तबतक चैन से नहीं रहेंगे।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष केएल शर्मा ने कहा, "हमारे शरीर की देखभाल कैसे करनी है, इसे मजबूत कैसे बनाना है, इसके लिए हमलोग जिम में आते हैं। जिम में आने के बाद हम घंटे-दो घंटे का समय देते हैं। हमारी प्रेरणा का शोत कौन हैं, हनुमान जी महाराज। हमारे हुमान महाबली हैं। ऐसे महाबली की ऐसी भुजाएं हो सकती हैं। जितने भी जिम हैं, हम अपने आराधना का केंद्र, हमारे मॉडल महावीर बजरंग बली हैं।"
पब्लिश्ड 8 June 2025 at 19:16 IST