अपडेटेड 18 July 2025 at 12:09 IST

'इस्लाम कबूल कर लो, वरना...', बेंगलुरु के 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, डिप्टी CM की पेरेंट्स से बड़ी अपील

बेंगलुरु के 40 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरा मेल सभी स्कूलों को एक साथ आया, जिसके बाद अफरा-तफरी की स्थिति हो गई।

Follow : Google News Icon  
Bomb Threat in School
Bomb Threat in School | Image: X/Republic

राजधानी दिल्ली के बाद बेंगलुरु के भी 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। शुक्रवार सुबह-सुबह सभी स्कूलों को एक साथ धमकी भरा मेल आया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। पुलिस, डॉग स्वाक्ड, फायर ब्रिगेड की टीम स्कूलों में पहुंचकर स्कूलों को खाली कराया। शहर के सभी स्कूलों में जांच की जा रही है।

शुक्रवार की सुबह कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में उस समय हड़कंप मच गया, जब शहर के करीब 40 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी मिली। इससे पहले दिल्ली के भी की नामी-गिरामी स्कूलों को बम से उड़ाने के धमकी एक बार फिर मिली। बेंगलुरु के स्कूलों में धमकी मिलते ही प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में अफरा-तफरी मच गई।

बेंगलुरु में 40 निजी स्कूलों को बम की धमकी

कर्नाटक पुलिस ने बताया कि आरआर नगर और केंगेरी सहित बेंगलुरु शहर के 40 निजी स्कूलों को आज बम की धमकी भरे ईमेल मिले है।  इन स्कूलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। कई इलाकों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। बच्चों और स्कूल स्टाफ को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

धमकी भरे मेल में क्या लिखा है ?

मिली जानकारी के अनुसार, धमकी भरे ई-मेल में लिखा गया है, इस्लाम कुबूल कर लो, वरना मरने के लिए तैयार रहो। हम पूरे भारत में अल्लाह के सच्चे धर्म का प्रसार करेंगे। तुम्हारे पास हमारा गुलाम बनने या अल्लाह के सच्चे धर्म को स्वीकारने का विकल्प है। फिलहाल, बेंगलुरु पुलिस इस ईमेल के सोर्स और भेजने वाले की पहचान करने में जुट गई है।  साइबर सेल भी ईमेल की ट्रैकिंग में जुट गई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी भेजने के पीछे किसका हाथ है।

Advertisement

हालात का जायजा लेने स्कूल पहुंचे डिप्टी सीएम

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, हालात का जायजा लेने खुद स्कूल पहुंच गए। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि, मैं टीवी देख रहा था, तभी खबर मिली कि शहर के कई स्कूलों को धमकी भरा मेल मिला है। इसके बाद मैं खुद हालात का जायजा लेने स्कूल आया। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला एक फर्जी धमकी का लग रहा है, लेकिन प्रशासन इसे गंभीरता से ले रहा है और पूरी सतर्कता बरती जा रही है।

डीके शिवकुमार ने परेंट्स से की ये अपील

डिप्टी सीएम ने बच्चों के परेंट्स से खास अपील करते हुए कहा कि आपकी चिंता स्वाभाविक है, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। साइबर क्राइम सेल इस मामले में पूरी तरह सक्रिय है और हमें पूरा भरोसा है कि अगले 24 घंटे में आरोपी पकड़ लिए जाएंगा। किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली में फिर बम से उड़ाने की धमकी, 20 से ज्यादा स्कूलों को थ्रेट ईमेल

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 18 July 2025 at 11:41 IST