अपडेटेड 12 June 2025 at 17:09 IST

Air India Plane Crash: PM मोदी ने जताया शोक- विमान हादसा स्तब्ध और दुखी करने वाला, UK पीएम कीर स्टार्मर का भी आया रिएक्शन

Air India Plane Crash: अहमदाबाद में हुए इस विमान हादसे पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। ब्रिटेन के पीएम ने भी इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया।

Follow : Google News Icon  
ahmedabad plane crash
विमान हादसे पर पीएम मोदी और कीर स्टार्रमर ने जताया शोक। | Image: File/AP/Republic

Air India Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया की फ्लाइट के साथ हुआ दर्दनाक हादसे पर पीएम मोदी का पहला रिएक्शन सामने आया है। पीएम मोदी ने इस दर्दनाक घटना पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने बताया कि इस पूरी घटना को लेकर वह मंत्रियों और अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। इसके साथ ही लंदन के प्रधानमंत्री

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "अहमदाबाद में हुई त्रासदी ने हमें स्तब्ध और दुखी कर दिया है। यह शब्दों से परे दिल दहला देने वाली घटना है। इस दुखद घड़ी में, मेरी संवेदनाएं इससे प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं। मैं मंत्रियों और अधिकारियों के संपर्क में हूं जो प्रभावित लोगों की सहायता के लिए काम कर रहे हैं।"

UK के पीएम ने भी हादसे पर जताया शोक

बता दें, इस विमान में ब्रिटेन के भी कई यात्री सवार थे। वहीं ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्रमर ने भी घटना पर शोक जताते हुए लिखा, "लंदन जा रहे एक विमान के भारतीय शहर अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त होने के दृश्य बहुत ही भयावह हैं। जैसे-जैसे स्थिति विकसित हो रही है, मुझे अपडेट किया जा रहा है, और इस बेहद दुखद समय में मेरी संवेदनाएं यात्रियों और उनके परिवारों के साथ हैं।"

सोशल मीडिया पोस्ट में एयर इंडिया की तरफ से साझा जानकारी में लिखा गया,   "एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI171 आज उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अहमदाबाद से 1338 बजे (1 बजकर 38 मिनट) रवाना हुई इस फ्लाइट में बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं।"

Advertisement

लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

पोस्ट में आगे लिखा गया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है। हमने अधिक जानकारी देने के लिए एक यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 भी स्थापित किया है। एयर इंडिया इस घटना की जांच कर रहे अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रही है। AIR India ने कहा है कि उनके एक्स हैंडल (https://x.com/airindia) और वेबसाइट http://airindia.com पर हादसे से जुड़ी तमाम जानकारियां साझा की जाएंगी।

वहीं विमान कंपनी की तरफ से मीडिया के लिए भी एक मैसेज दिया गया है। पोस्ट में लिखा गया कि एयर इंडिया मीडियाकर्मियों से अनुरोध करता है कि वे समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर पर कॉल न करें।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: Ahmedabad Plane Crash: 1978 का वो Air India विमान हादसा, जब क्रैश होकर अरब सागर में गिरा था प्लेन, 213 लोगों की गई जान

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 12 June 2025 at 16:46 IST