अपडेटेड 28 February 2024 at 18:14 IST

हिमाचल सरकार पर प्रमोद कृष्णम की भविष्यवाणी- अयोग्यता के कारण एक और सरकार गई, राहुल पर सीधा हमला

Acharya Pramod: हिमाचल प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है।

Follow : Google News Icon  
Acharya Pramod Krishnam
Acharya Pramod Krishnam | Image: Ani

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अनुभव हीनता और अयोग्यता के कारण एक और सरकार गई।

प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर लिखा- 'नेता को “सुयोग्य” और “सक्षम” होना चाहिए, लेकिन जहां प्रतिभाओं का “दमन” करना ही परंपरा बन गया हो, वहां शिकायत कैसी?' आपको बता दें कि प्रमोद कृष्णम ने एक्स पर अपने पोस्ट के साथ राहुल गांधी और खड़गे को भी टैग किया।

मैंने इस्तीफा नहीं दिया है- सुक्खू

इससे पहले हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कहा कि उन्होंने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। सुक्खू का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब राज्यसभा चुनाव में कुछ कांग्रेस विधायकों के ‘क्रॉस वोटिंग’ करने के बाद उनकी सरकार पर बहुमत से हाथ धोने का खतरा मंडरा रहा है।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने यहां मीडियाकर्मियों से कहा, ‘‘मैं एक योद्धा हूं। मैं एक साधारण परिवार से हूं। हम यह लड़ाई जीतेंगे और विधानसभा में बहुमत भी साबित करेंगे।’’ हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को राज्यसभा चुनाव में छह कांग्रेस विधायकों ने भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया। सूत्रों का दावा है कि ये विधायक मुख्यमंत्री सुक्खू की कार्यशैली से ‘‘निराश’’ हैं।

Advertisement

छह विधायकों के क्रॉस वोटिंग के बाद राज्य में कांग्रेस सरकार के अस्तित्व पर संकट आ गया है। सुक्खू ने कहा, ‘‘हम उन कुछ विधायकों के संपर्क में हैं जिन्होंने राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की थी। मेरी सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।’’

वहीं, दूसरी ओर  हिमाचल प्रदेश सरकार पर मंडरा रहे संकट के बादलों के बीच लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सुखविंदर सिंह सुक्खू मंत्रिमंडल से बुधवार को अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''मैं अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री और राज्यपाल को सौंप रहा हूं।''

Advertisement

उन्होंने कहा, ''मुझे अपमानित और कमजोर करने की कोशिश की गई लेकिन आपत्तियों के बावजूद मैंने सरकार का समर्थन किया।'' आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश की एकमात्र राज्यसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हाथों गंवाने के बाद मंगलवार से ही कांग्रेस सरकार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

(इनपुटः PTI)

ये भी पढ़ेंः हिमाचल में बचेगी कांग्रेस सरकार? सियासी उठापटक के बीच तारादेवी मंदिर पहुंच कर CM सुक्खू ने की पूजा

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 28 February 2024 at 17:51 IST