अपडेटेड 30 June 2024 at 22:12 IST

बारिश के कारण पानी की टंकी गिरने से बड़ा हादसा, मलबे में कई लोग दबे; 1 महिला की मौत

Mathura: मथुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। बारिश के कारण पानी की टंकी गिरने से बड़ा हादसा हो गया है।

Follow : Google News Icon  
Mathura water tank collapse
मथुरा में पानी की टंकी गिरी | Image: Republic

Mathura: मथुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। बारिश के कारण पानी की टंकी गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं, अभी तक एक महिला के मौत की भी पुष्टि की गई है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है। 

ये है मामला

बारिश के कारण नगर निगम की पानी की टंकी गिर गई। स्थानीय लोगों ने मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई है। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है और मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि करीब एक वर्ष पहले ही पानी की टंकी का निर्माण हुआ था। थाना कोतवाली इलाके के कृष्ण विहार कॉलोनी की घटना बताई जा रही है। आपको बता दें कि अभी तक एक महिला की मौत की जानकारी सामने आ रही है। DM-SP मौके पर हैं। ये टंकी आबादी वाले इलाके में बनी हुई थी।

मथुरा के SSP शैलेश कुमार पांडे ने कहा कि यह घटना कृष्णा विहार इलाके में हुई, जहां अत्यधिक बारिश के कारण 250 किलोलीटर का टैंक ढह गया। जिले की बचाव टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य तुरंत शुरू हुआ। जिला मजिस्ट्रेट और मैंने तुरंत एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को भी बुलाया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हम अभी भी मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। कोई भी व्यक्ति लापता नहीं है, लेकिन हम अभी भी तलाश कर रहे हैं कि कहीं कोई बाहरी व्यक्ति तो नहीं है।

दिल्ली के IGI एयरपोर्ट टर्मिनल-1 पर छत का हिस्सा गिरा

इससे पहले दिल्ली में भारी बारिश के बीच शुक्रवार को सुबह करीब 5 बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा वाहनों पर गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 6 अन्य लोग घायल हैं। ये हादसा टर्मिनल-1 के पिक-अप और ड्रापिंग जोन में हुआ। गनीमत ये रही कि हादसे के समय बहुत कम लोग वहां मौजूद थे और ट्रैफिक भी सीमित था।

Advertisement

आपको बता दें कि इस मामले में दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। दिल्ली के डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाने में अज्ञात के खिलाफ IPC की धारा 304A, और 337 के तहत केस दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर के बयान पर FIR दर्ज हुई है। 

ये भी पढ़ेंः किसी महिला को अब थाने जाने की जरूरत नहीं, क्या नए क्रिमिनल लॉ के बारे में ये बातें जानते हैं आप?
 

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 30 June 2024 at 19:40 IST