अपडेटेड 12 February 2025 at 16:35 IST

'अमानतुल्लाह खान पाकिस्तान में तो जाकर नहीं छुपे', BJP नेता टी राजा बोले- दिल्ली पुलिस के हाथ बहुत लंबे हैं विधायक जी...

बीजेपी के नेता टी राजा का कहना है कि अमानतुल्लाह खान बांग्लादेश या पाकिस्तान में जाकर छिप गया होगा, क्योंकि ऐसे भगोड़े लोगों को दो ही देश शरण दे सकते हैं।

Follow : Google News Icon  
T Raja and Amanatullah Khan
अमानतुल्लाह खान पर टी राजा ने प्रतिक्रिया दी. | Image: Facebook

Amanatullah Khan Case: दिल्ली पुलिस की हिरासत से कथित तौर हत्या की कोशिश के आरोपी को भगाने वाले अमानतुल्लाह खान अब खुद भागे-भागे फिर रहे हैं। अमानतुल्लाह खान पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। अहम ये है कि अमानतुल्लाह खान पर ये मामला दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के ठीक बाद दर्ज हुआ, जहां बीजेपी की सरकार बनने वाली है। हालांकि अमानतुल्लाह खान खुद आम आदमी पार्टी के टिकट पर ओखला से फिर विधायक चुने गए हैं। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई के बाद फरार अमानतुल्लाह खान पर बीजेपी के नेता टी राजा ने हमला बोला है।

बीजेपी के नेता टी राजा का कहना है कि 'अमानतुल्लाह खान बांग्लादेश या पाकिस्तान में जाकर छिप गया होगा, क्योंकि ऐसे भगोड़े लोगों को दो ही देश शरण दे सकते हैं। कोई ना कोई चोर रास्ते से ये वहां भागा होगा।' उन्होंने कहा कि एक ना एक दिन पता चल जाएगा कि इस विधायक के ऊपर किसका हाथ है और क्या-क्या कांड इस विधायक ने किया है।

अमानतुल्लाह खान डर के कारण फरार- टी राजा

अपने एक वीडियो संदेश में टी राजा ने कहा- 'आम आदमी पार्टी का विधायक अमानतुल्लाह खान फरार है। देखिए अगर कोई विधायक होता है ना तो अपनी विधानसभा की जनता की सेवा के साथ साथ कानून व्यवस्था लागू करने की जिम्मेदारी विधायक पर होती है। एक अपराधी को बचाने के लिए अमानतुल्लाह खान उसका समर्थन करता है। पुलिस पर हमला करने की कोशिश की जाती है और वो जनता को उकसाने की कोशिश करता है। कई धाराओं के तहत उस विधायक पर एफआईआर दर्ज की गई। वो डर से फरार हुआ या इसका कारण कुछ और है, ये पकड़ने के बाद ही खुलासा होगा। इस विधायक के ऊपर कई संगीन धाराएं लगी हुई हैं। ये विधायक आखिर कहां जाकर छिपा है। 3 राज्य की पुलिस विधायक को ढूंढ रही हैं। इतना सब है तो मेरा मानना है कि ये छोटा मोटा केस नहीं होगा।'

धायक के तार किसी आतंकी संगठन से जुड़े होंगे- टी राजा

टी राजा ने आगे कहा- 'इस विधायक के तार किसी आतंकी संगठन से जुड़े होंगे या कोई बड़ा अपराध इस विधायक ने किया होगा जो डरकर पुलिस के हाथ नहीं लगा है। जब किसी विधायक पर मुकदमा होता है तो इसका विधायक की जिम्मेदारी पुलिस का सहयोग करना है। उसका सामना करना चाहिए ना कि डरकर भागना चाहिए। मुझे लगता है कि ये कोई बड़ा मामला है।' उन्होंने कहा कि ये दिल्ली पुलिस है बाबू। कहां तक भागोगे। दिल्ली पुलिस के हाथ बहुत लंबे हैं। भले ही तुम किसी भी राज्य में जाकर क्यों ना छिप जाएं दिल्ली पुलिस आपको खोज कर निकालेगी।

Advertisement

अमानतुल्लाह खान किस नए विवाद में फंसे?

पुलिस के अनुसार, क्राइम ब्रांच की एक टीम 2018 के हत्या के प्रयास के एक मामले में आरोपी शावेज खान को गिरफ्तार करने के लिए जामिया नगर इलाके में गई थी, लेकिन तब कथित तौर पर पाया गया कि आरोपी वहां से भाग गया था। इस समय सामने आया कि अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने कथित तौर पर हत्या की कोशिश के आरोपी को पुलिस से बचाया। आरोप ये भी लगे कि जब पुलिस आरोपी को पकड़ने गई तो अमानतुल्लाह खान भी वहां मौजूद थे और कथित तौर पर उनके समर्थकों ने आरोपी को बचाने में मदद की। फिलहाल पुलिस अमानतुल्लाह खान का पता लगाने और हिरासत से भागने वाले आरोपी के बारे में उससे पूछताछ करने की प्रक्रिया में है।

दक्षिण पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त रवि कुमार सिंह बताते हैं कि क्राइम ब्रांच की एक टीम शावेज खान नामक घोषित अपराधी को पकड़ने आई थी। जब उससे पूछताछ की जा रही थी, तब अमानतुल्लाह खान अपने समर्थकों के साथ यहां आया और उसे छुड़ा लिया। वो (शावेज खान) तब से फरार है। हम कानूनी कार्यवाही कर रहे हैं। सभी आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उनसे (अमानतुल्लाह खान) संपर्क स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: भीड़ का नेतृत्व और मौत का खेल..क्या है वो केस, जिसमें दोषी पाए गए सज्जन

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 16:35 IST