अपडेटेड 27 March 2024 at 21:08 IST
शराब घोटाले में AAP पर और कसा शिकंजा! गोवा में 45 करोड़ खर्च को लेकर ED ने इन नेताओं को भेजा समन
Goa News: शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी पर ED का शिकंजा कसता ही जा रहा है।
- भारत
- 2 min read

Goa News: शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी पर ED का शिकंजा कसता ही जा रहा है। इसी क्रम में अब गोवा में 45 करोड़ खर्च को लेकर ED ने कई नेताओं को समन भेजा है।
इन नेताओं को समन
ईडी ने गोवा के असेम्बली एलेक्शन के दौरान आम आदमी पार्टी से जुड़े नेताओं को समन भेजा है। आम आदमी पार्टी नेता अमित पालेकर, रामाराव वाघा, दत्ता प्रसाद नाइक को समन भेजा गया। 28 मार्च को ईडी दफ्तर पहुंचकर पूछताछ में शामिल होने को कहा गया है। ईडी की जांच में सामने आया था कि साउथ लॉबी से मिले 100 करोड़ रुपये किकबैक में से 45 करोड़ रुपये गोआ एसेम्बली एलेक्शन में खर्च किये गए। ये पैसा मुम्बई के एक हवाला कारोबारी के जरिये गोवा पहुंचाया गया था।
'केजरीवाल ने ईडी को गिरफ्तारी के लिए आमंत्रित किया'
इससे पहले सम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा है कि दिल्ली के उनके समकक्ष अरविंद केजरीवाल ने बार-बार समन का जवाब न देकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को अपनी गिरफ्तारी के लिए आमंत्रित किया। शर्मा ने कहा कि यह राजनीतिक सहानुभूति हासिल करने का उनका एक हथकंडा हो सकता है।
असम के मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि जब कोई व्यक्ति ईडी के नौ समन को नजरअंदाज कर चुका हो तो इससे गिरफ्तारी के लिए जानबूझकर आमंत्रित किए जाने का संकेत मिलता है। उन्होंने कहा कि अगर केजरीवाल शुरुआती समन का पालन कर लेते तो हो सकता था कि उनकी गिरफ्तारी टल जाती।
Advertisement
शर्मा ने शनिवार को यहां भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) की राज्य इकाई के मुख्यालय में चुनाव तैयारियों संबंधी बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, “अगर ईडी किसी को नौ समन भेजती है और वह व्यक्ति उपस्थित नहीं होता है, तो यह स्पष्ट है कि वह अपनी गिरफ्तारी को आमंत्रित कर रहा है। ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार नहीं किया, उन्होंने एजेंसी को गिरफ्तारी के लिए आमंत्रित किया।" भाजपा नेता शर्मा ने समन जारी होने के बाद ईडी के सामने पेश हुए राहुल गांधी और सोनिया गांधी जैसे नेताओं का उदाहरण देते हुए कहा कि केजरीवाल ने यह नियम नहीं माना।
उन्होंने केजरीवाल के समन का पालन नहीं करने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि यह जनता से सहानुभूति प्राप्त करने की एक रणनीति हो सकती है। दिल्ली उच्च न्यायालय ने केजरीवाल को ईडी की दंडात्मक कार्रवाई से सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था, जिसके कुछ घंटे बाद शुक्रवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
Advertisement
(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 27 March 2024 at 21:08 IST