अपडेटेड 27 June 2025 at 21:53 IST
Aadhaar Update: आधार कार्ड के बिना आज के समय में आपका कोई भी काम नहीं हो सकता है। हर काम के लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। आधार कार्ड जब हम बहुत छोटे होते हैं तभी बन जाता है। ऐसे में बड़े होते-होते तक उसमें दर्ज जानकारी में कई बदलाव होते हैं। खासतौर पर मोबाइल नंबर एक ऐसी चीज है, जो कभी ना कभी बदलती जरूर है। अगर आपको भी आधार कार्ड पर दर्ज मोबाइल नंबर को बदलना हो, तो ये काम आप आसानी से कर सकते हैं।
आधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर को अपडेट करने के लिए आपको अपने पास के आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। पहले मोबाइल अपटेड का ऑप्शन आपको घर बैठे मिल जाता था। हालांकि, अब आप ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कर सकते। इसके लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर ही जाना होगा।
मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको आधार सेंटर पर ही जाना होगा। दरअसल, मोबाइल नंबर बदलने के लिए आपके बायोमेट्रिक की जरूरत पड़ती है, जो घर या ऑनलाइन संभव नहीं है। हालांकि, आधार सेवा केंद्र के अपॉइंटमेंट आप घर से बुक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Aadhaar Update: आपके आधार कार्ड का कोई गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा? मुफ्त में घर बैठे ऐसे लगाएं पता
पब्लिश्ड 27 June 2025 at 21:53 IST