अपडेटेड 17 June 2025 at 15:16 IST
UIDAI Aadhaar: फिर बढ़ी आधार अपडेट की तारीख, जानें कैसे और कब तक फ्री में बदलवा सकते हैं नाम-एड्रेस
आधार को अपडेट कराने की तारीख एक बार फिर बढ़ गई है। ऐसे में अगर आपने अपना Aadhaar अब तक अपडेट नहीं कराया है तो आपके पास सुनहरा मौका है।
- भारत
- 3 min read

Aadhaar Card Update Last Date: अगर आपने अब तक नहीं कराया अपने आधार को अपडेट तो ये खबर आपके लिए है।सरकार ने आम जनता को बड़ी राहत देते हुए आधार कार्ड को अपडेट कराने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने आधार में ऑनलाइन डॉक्यूमेंट अपडेट करने की मुफ्त सुविधा की मियाद 14 जून 2025 से बढ़ाकर अब 14 जून 2026 कर दी है।
अब हर छोटे-बड़े सरकारी और प्राइवेट काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है, ऐसे में Aadhaar Card कार्ड का अपडेट होना बहुत जरूरी है। सरकार के नियमों के अनुसार, हर व्यक्ति को अपने आधार कार्ड को हर 10 साल में अपडेट कराना जरूरी होता है। तो अगर आपने अब तक आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है तो आपके लिए सुनहरा मौका है।
12 अंकों वाला यह यूनिक आईडी नंबर (Unique Id Number) व्यक्ति की पहचान को प्रमाणित करता है और सरकारी योजनाओं के साथ-साथ बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने में बेहद जरूरी हो गया है। हर व्यक्ति को अपने आधार कार्ड को हर 10 साल में अपडेट कराना जरूरी होता है। वहीं, बच्चों के लिए जारी बाल आधार को 5 साल की उम्र के बाद और फिर 15 साल की उम्र से पहले अपडेट कराना होता है।
क्या-क्या कर सकते हैं ऑनलाइन अपडेट?
UIDAI की वेबसाइट पर निम्नलिखित डेमोग्राफिक विवरण मुफ्त में अपडेट किए जा सकते हैं:
Advertisement
- नाम (कुछ शर्तों के साथ)
- पता (Address)
- जन्मतिथि, लिंग और अन्य डेमोग्राफिक डिटेल्स (PoI और PoA दस्तावेजों के आधार पर)।
- हालांकि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, बायोमेट्रिक डेटा या फोटो में बदलाव के लिए आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाकर 50 रुपये शुल्क के साथ प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
आधार ऑनलाइन अपडेट करने का तरीका
- UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
- अपने आधार नंबर और OTP के जरिए लॉग इन करें।
- जरूरी PoI (Proof of Identity) और PoA (Proof of Address) दस्तावेज JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट (अधिकतम 2MB) में अपलोड करें।
- रिक्वेस्ट सबमिट करें और 14 अंकों का URN (Update Request Number) नोट करें।
- मंजूरी मिलने के बाद अपडेटेड आधार कार्ड डाउनलोड करें।
यह निर्णय उन लाखों लोगों के लिए राहत लेकर आया है जिन्हें आधार में बदलाव कराने की आवश्यकता है लेकिन अब तक ऐसा नहीं कर पाए थे। अब वे बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन सुविधा का लाभ 2026 तक उठा सकते हैं।यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए मददगार है, जिनका नाम शादी के बाद बदल गया है, जो नए पते पर शिफ्ट हो गए हैं, या जिनके पहचान/पते से जुड़ी जानकारी में कोई बदलाव हुआ है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 June 2025 at 15:15 IST