अपडेटेड 17 June 2025 at 14:38 IST
Breaking: कोच्चि से दिल्ली आ रही IndiGo की फ्लाइट में बम की धमकी,नागपुर में प्लेन की इमरजेंसी लैडिंग
बम की धमकी मिलने के बाद इंडिगो की फ्लाइट 6E 2706 को नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। फिलहाल विमान को खाली करा लिया गया है और जांच की जारी है।
- भारत
- 2 min read

कोच्चि से दिल्ली जा रही Indigo की फ्लाइट में बम का धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गई। नागपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। नागपुर डीसीपी ने विमान की लैडिंग की पुष्टि की है।
कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलवार को उसमें बम होने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही एहतियातन विमान को नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराने का फैसला लिया गया। नागपुर एयरपोर्ट को तुरंत अलर्ट किया गया और रनवे खाली करवा दिया गया।
इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी
डीसीपी नागपुर लोहित मतानी ने बताया कि बम की धमकी मिलने के बाद मस्कट-कोच्चि-दिल्ली से उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E 2706 को नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। सभी यात्रियों को उतार दिया गया है, जांच जारी है, अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।
कोच्चि से दिल्ली जा रही थी विमान
पायलट ने सूझबूझ और सतर्कता दिखाते हुए विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई। उस समय फ्लाइट में कुल 157 यात्री सवार थे, जिन्हें तुरंत विमान से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। नागपुर पुलिस, बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (BDDS) और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
Advertisement
विमान की गहन तलाशी
विमान की गहन तलाशी ली गई, लेकिन अब तक की जांच में किसी भी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों ने एहतियात के तौर पर जांच प्रक्रिया को अभी जारी रखा है। एयरपोर्ट और सुरक्षा अधिकारियों ने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए स्थिति को नियंत्रण में रखा।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 17 June 2025 at 14:19 IST