अपडेटेड 2 July 2025 at 18:34 IST
आज के समय में बिना आधार कार्ड के आपका कोई भी काम नहीं हो सकता है। खासतौर से अगर आपका कोई कानूनी काम है, तो इसके लिए आधार आवश्यक है। ऐसे में हर जगह आपको अपना आधार कार्ड जमा करना पड़ता है। इस चक्कर में कई बार आपको पता नहीं लगता, और लोग स्कैम कर देते हैं। कई मामले ऐसे भी होते हैं, जब आपको पता नहीं होता है और कोई आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके लोन भी ले लेते हैं। कहीं ऐसा तो नहीं तकि आपके आधार कार्ड पर किसी ने लोन ले रखा हो?
अगर आपको लग रहा है कि किसी ने आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके लोन ले रखा है, तो इसका पता आप बड़ी आसानी से लगा सकते हैं। सबसे पहले आप अपना सिबिल स्कोर चेक करें। इसके लिए सबसे पहले आप www.cibil.com पर जाएं, फ्री CIBIL रिपोर्ट के लिए साइन अप करें।
अब आप आधार या PAN से लॉगिन करें, अपनी पूरी लोन हिस्ट्री देखें। हिस्ट्री में अगर ऐसा कोई लोन दिखे, जो आपने नहीं लिया है, तो तुरंत अलर्ट हो जाएं। आपको पता चल जाता है कि आपके नंबर पर किसी ने लोन ले रखा है। अब आप सबसे पहले UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करें। अब cybercrime.gov.in पर इसकी शिकायत दर्ज करें। नजदीकी थाने में FIR दर्ज कराएं। संबंधित बैंक या NBFC को भी तुरंत सूचित करें।
आप UIDAI पोर्टल पर जाकर अपना बायोमेट्रिक डेटा को लॉक कर सकते हैं। इससे कोई भी बिना आपके परमिशन के आपका बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
पब्लिश्ड 2 July 2025 at 18:34 IST