अपडेटेड 20 November 2025 at 21:13 IST
Aadhaar Card Update: आधार कार्ड पर नहीं दिखेगा पता और जन्म तिथि, फोटो-QR कोड से होगी पहचान, क्या है UIDAI का प्लान?
Aadhaar Card Update: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) एक नया आधार कार्ड बनाने की योजना कर रहा है, जिसके तहत आधार से पता और जन्म तिथि गायब हो सकता और सिर्फ फोटो और क्यूआर कोड से पहचान होगी।
- भारत
- 3 min read

Aadhaar Card Update: आधार कार्ड कितना जरूरी डॉक्युमेंट्स है, इसके बारे में लगभग हर किसी को मालूम है। बैंक अकाउंट ओपन करने से लेकर कई सरकारी योजनाओं में आधार कार्ड का ही इस्तेमाल होता है। इसलिए आधार कार्ड को लेकर समय-समय पर बड़े-बड़े अपडेट आते रहते हैं, ताकि इसका कोई गलत इस्तेमाल न कर सकें। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI), आधार कार्ड को लेकर एक बड़ा अपडेट होने वाला है। खबरों के अनुसार आधार से पता से लेकर जन्म तिथि गायब होने वाला है। बहुत जल्द ऐसा आधार कार्ड आ सकता है, जिसमें सिर्फ फोटो और क्यूआर कोड ही होगा।
क्या आधार पर सिर्फ फोटो और क्यूआर कोड होगा?
खबरों के अनुसार आधार कार्ड पर अब व्यक्ति का सिर्फ एक फोटो और क्यूआर कोड होगा। वहीं, आधार कार्ड से नाम, पता, मोबाइल नंबर या जन्म तिथि आदि बायोमीट्रिक जानकारी नहीं होगी। हो सकता है कि यह नया नियम दिसम्बर में लाया जा सकता है। UIDAI के CEO भुवनेश कुमार ने भी कुछ दिन पहले कहा था कि एक नया आधार कार्ड लाने की विचार कर रहे हैं।
क्यों हटाया जा सकता है नाम, पता और जन्म तिथि?
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) यानी आधार कार्ड से जुड़ी जानकारी का कोई गलत इस्तेमाल न करें इसलिए आधार कार्ड से इन जानकारियों को हटाया जा सकता है। कई संस्था, कार्यालय या कंपनियों के पास आधार कार्ड जमा किया जाता है, जिसे बाद उसका गलत इस्तेमाल होता है। ऐसे में कोई गलत इस्तेमाल न करें, इसलिए इन जानकारियों को हटाया जा सकता है।
1 नवम्बर से आधार अपडेट की फीस में बदलाव
1 नवम्बर 2025 से डेमोग्राफिक डिटेल्स के लिए 75 रुपये जबकि बायोमेट्रिक अपडेट के लिए 125 रुपये भुगतान करना करना होगा। वहीं, 5-7 और 15 से 17 साल के बच्चों के बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त में होगा।
Advertisement
31 दिसंबर 2025 तक आधार-पैन लिंक करना अनिवार्य
आपको बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) द्वारा आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है। लिंक करने का आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2025 तय की गई है।
ये भी पढ़ें: Aadhaar Card: घर बैठे आसानी से आधार कार्ड को Pan Card से कर सकते हैं लिंक, जानें पूरा प्रोसेस
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 20 November 2025 at 21:13 IST