अपडेटेड 12 June 2025 at 10:35 IST

अगर आपने अब तक नहीं कराया अपने Aadhaar Card को अपडेट तो जान लें अंतिम तारीख, फिर देने पड़ेंगे पैसे

हर व्यक्ति को अपने आधार कार्ड को हर 10 साल में अपडेट कराना जरूरी होता है। तो आप भी अंतिम तारीख खत्म होने से पहले अपने Aadhaar को अपडेट कर लें।

Follow : Google News Icon  
Aadhaar Card
Aadhaar Card को फ्री अपडेट करने की अंतिम तारीख | Image: X

Aadhaar Card Update Last Date: अब हर छोटे-बड़े सरकारी और प्राइवेट काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत होती है, ऐसे में Aadhaar Card कार्ड का अपडेट होना बहुत जरूरी है। सरकार के नियमों के अनुसार, हर व्यक्ति को अपने आधार कार्ड को हर 10 साल में अपडेट कराना जरूरी होता है। तो अगर आपने अब तक आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है, तो तुरंत करा लें, क्योंकि तीन दिन बाद फ्री अपडेट की तारीख (Aadhaar Free Update Date) खत्म हो जाएगी।

बैंक में खाता खोलना हो या नई नौकरी के लिए दस्तावेज देने हों आज के समय में हर जगह आधार कार्ड की मांग की जाती है। ऐसे में आधार का अपडेट होना बेहद जरूरी है। 12 अंकों वाला यह यूनिक आईडी नंबर (Unique Id Number) व्यक्ति की पहचान को प्रमाणित करता है और सरकारी योजनाओं के साथ-साथ बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाने में बेहद जरूरी हो गया है।

10 साल में Aadhaar को अपडेट कराना जरूरी 

सरकार के नियमों के अनुसार, हर व्यक्ति को अपने आधार कार्ड को हर 10 साल में अपडेट कराना जरूरी होता है। वहीं, बच्चों के लिए जारी बाल आधार को 5 साल की उम्र के बाद और फिर 15 साल की उम्र से पहले अपडेट कराना होता है। ऐसे में अगर आपने अभी तक अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र में जाकर दस्तावेज अपडेट नहीं कराए हैं, तो जल्द से जल्द करा लें।

जानें कब है अपडेट की आखिरी तारीख

अब UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) की ओर से आधार अपडेट की आखिरी तारीख 14 जून तय की गई है। यानी केवल 3 दिन का समय बचा है। अगर आपके आधार कार्ड में कोई पुरानी या गलत जानकारी है, तो 14 जून 2025 तक आप इसे बिना कोई चार्ज दिए अपडेट कर सकते हैं। अगर ये मौका हाथ से निकल गया तो फिर फीस चुकानी होगी।

Advertisement

 डेडलाइन के बाद कितना लगेगा फीस

अगर आप तय समयसीमा के बाद आधार अपडेट कराना चाहेंगे, तो इसके लिए आपको शुल्क देना होगा। ऑनलाइन अपडेट के लिए 50 रुपये का चार्ज लिया जाएगा, जो myAadhaar पोर्टल पर भी लागू रहेगा। इसके अलावा अगर आपको बायोमेट्रिक या फोटो जैसी जानकारी अपडेट करानी है, तो इसके लिए आपको आधार सेवा केंद्र जाना होगा।

 

यह भी पढ़ें: दिल्लीवालों को आज भी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 12 June 2025 at 09:38 IST