अपडेटेड 12 February 2025 at 23:21 IST

हरियाणा के रेवाड़ी में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी को मार डाला

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी नौ वर्षीय बेटी की हत्या कर दी तथा अपनी पत्नी और बुजुर्ग मां को घायल कर दिया।

Follow : Google News Icon  
Dies
Dies | Image: PTI

Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी नौ वर्षीय बेटी की हत्या कर दी तथा अपनी पत्नी और बुजुर्ग मां को घायल कर दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि अस्पताल में लड़की को मृत घोषित कर दिया गया जबकि आरोपी की मां एवं पत्नी का इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार राजस्थान के मानधन कस्बे के पास हुडिया कलां गांव के संदीप कुमार ने मयूर विहार इलाके में एक कमरा किराये पर लिया था। वह अपनी पत्नी, बेटे, बेटी और अपनी बुजुर्ग मां के साथ वहां रह रहा था।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार देर शाम संदीप ने अपनी बेटी का गला रेंत दिया तथा उसके बाद अपनी पत्नी और मां पर हथौड़े से वार किया एवं फिर भाग गया। पड़ोसियों ने तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां लड़की को मृत घोषित कर दिया गया।

रामपुरा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई और जांच शुरू की गई। थाना प्रभारी मनीष कुमार ने कहा, ‘‘ हम आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हमले के पीछे की वजह का पता चलेगा।’’

Advertisement

यह भी पढ़ें: Mahakumbh में नेवी ब्लू कुर्ता और धोती पैंट में दिखीं अंबानी परिवार की छोटी बहू, सादगी भरे लुक के खूब हो रहे चर्चे

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 February 2025 at 23:21 IST