sb.scorecardresearch

Published 14:35 IST, September 26th 2024

तमिलनाडु के इरोड में एक होटल से बंदूक और छह गोलियां बरामद

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के इरोड जिले में एक होटल के बंद कमरे से 50 साल पुरानी एससीबीएल बंदूक और छह गोलियां बरामद हुई हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Representative image of a gun.
Representative image of a gun. | Image: PTI

Tamil Nadu News: तमिलनाडु के इरोड जिले में एक होटल के बंद कमरे से 50 साल पुरानी एससीबीएल बंदूक और छह गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बुधवार रात सत्यमंगलम मुख्य सड़क पर स्थित होटल पर छापा मारा। उन्होंने सभी कमरों की तलाशी ली और एक बंद कमरे को खोलने पर उन्हें 15 सेंटीमीटर लंबी, पुरानी, सिंगल बैरल ब्रीच लोडिंग (एसबीबीएल) बंदूक और तकिये के नीचे रखीं छह गोलियां मिलीं। यह कमरा एक उत्तर भारतीय ने बुक कराया था।

पुलिस ने कहा कि जानकारी मिली है कि उस व्यक्ति ने 22 सितंबर को कमरा बुक कराया था और बुधवार दोपहर को वह वहां से चला गया था। उसकी तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: BREAKING: अमीनाबाद के रिहायशी इलाके में बनी इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद

Updated 14:35 IST, September 26th 2024