sb.scorecardresearch

Published 12:01 IST, September 26th 2024

BREAKING: अमीनाबाद के रिहायशी इलाके में बनी इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद

UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में अमीनाबाद थाना क्षेत्र के लाटूश रोड पर स्थित एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Aminabad Fire breaks out
अमीनाबाद में लगी आग | Image: ANI

UP News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के व्यस्त कैसरबाग इलाके में लाटूश रोड पर स्थित एक व्यावसायिक इमारत में गुरुवार, 26 सितंबर की सुबह आग लग गई। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 10 बजे एक व्यावसायिक इमारत में आग लगी। इसमें बड़ी संख्या में दुकानें और गोदाम हैं। गनीमत रही कि सुबह का समय होने की वजह से कोई भी व्यक्ति आग में नहीं फंसा। अधिकारी ने आगे बताया कि मौके पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने का काम कर रही है।

आग लगने की वजह से रूट डायवर्ट

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आग लगने के बाद इलाके की सभी दुकानों को बंद कर दिया गया। वहीं गुरुवार को बाजार की साप्ताहिक बंदी होने के कारण ज्यादा भीड़ नहीं थी। व्यस्त चारबाग-कैसरबाग सड़क पर यातायात को शिवाजी मार्ग और बांसमंडी क्रॉसिंग की ओर मोड़ दिया गया है। बता दें कि गौतम बुद्ध मार्ग के नाम से भी जानी जाने वाली लाटूश रोड व्यावसायिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है।

यह भी पढ़ें: बाइक, लग्जरी कार तो छोड़िए साइकिल का भविष्य काफी उज्जवल! आनंद महिंद्रा का VIDEO देख गदगद हुए लोग

Updated 13:43 IST, September 26th 2024