Advertisement

अपडेटेड 3 July 2025 at 07:40 IST

Indonesia Ferry Sinks: इंडोनेशिया में 65 लोगों को ले जा रही फेरी नाव डूबी, 2 की मौत, कई लापता; रेस्क्यू जारी

इंडोनेशिया के बाली के पास 65 लोगों को ले जा रही एक नाव डूब गई, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। लापता लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
Advertisement
Indonesia Ferry Sinks sank
इंडोनेशिया में फेरी नाव डूबी | Image: AP

इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली के पास 65 लोगों को ले जा रही एक फेरी (मध्यम आकार की नाव) के समुद्र में डूबने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बड़ी संख्या में लोग लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मृतकों का आंकड़ा बढ़ने की संभावना है। पूरी रात लोगों की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।


नेशनल सर्च एंड रेस्क्यू एजेंसी ने एक बयान में कहा कि केएमपी टुनु प्रतामा जया बुधवार देर रात पूर्वी जावा के केतापांग बंदरगाह से रवाना होने के लगभग आधे घंटे बाद डूब गई। यह 50 किलोमीटर (30 मील) की यात्रा करके बाली के गिलिमनुक बंदरगाह जा रही थी। नाव में 53 यात्री, 12 चालक दल के सदस्य और 14 ट्रकों सहित 22 वाहन सवार थे।

दो शव बरामद, 20 को बचाया गया

बन्यूवांगी पुलिस ने बताया कि दो शव बरामद किए गए हैं और 20 लोगों को बचाया गया है, जिनमें से कई घंटों तक उबड़-खाबड़ पानी में बहने के बाद बेहोश हो गए। बचाव दल बुधवार को रात भर उबड़-खाबड़ समुद्र में लापता 43 लोगों की तलाश कर रहे थे।दो टग बोट और दो इन्फ्लेटेबल बोट सहित नौ नावें लापता लोगों की तलाश कर रही हैं, जो रात के अंधेरे में 2 मीटर (6.5 फीट) ऊंची लहरों से जूझ रही हैं।

लाइफबोट के जरिए कुछ ने बचाई जान

बचाव दल और बचाव नौकाओं को तुरंत भेजा गया और बाद में सुरबाया से एक बड़े जहाज को रेस्क्यू के लिए भेजा गया। कुछ लोगों ने नौका की लाइफबोट का उपयोग करके खुद को बचाया और गुरुवार की सुबह पानी में पाए गए। दिन के उजाले में अब और लोगों के मिलने की संभावना है। इंडोनेशिया में नौका दुर्घटनाएं आम बात हैं, यह 17,000 से अधिक द्वीपों का एक द्वीपसमूह है, जहां परिवहन के लिए ज्यादा से ज्यादा नौकाओं का ही उपयोग किया जाता है। कई बार सुरक्षा नियम चूक हादसे की वजह बन जाती है। 

यह भी पढ़ें: घाना के राष्ट्रपति माहमा ने PM मोदी का किया भव्य स्वागत, Photos

पब्लिश्ड 3 July 2025 at 07:15 IST