अपडेटेड 2 July 2025 at 23:49 IST
1/7:
घाना में पीएम मोदी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। खुद घाना के राष्ट्रपति माहमा ने पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
/ Image: @narendramodi-X2/7:
घाना में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पिछले 3 दशक में पहली यात्रा होगी। पीएम मोदी से पहले साल 1957 में पंडित जवाहरलाल नेहरू और साल 1995 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने घाना का दौरे किया था।
/ Image: @narendramodi-X3/7:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले 2-3 जुलाई तक घाना की यात्रा करेंगे। इसके बाद 3-4 जुलाई को त्रिनिदाद और टोबैगो जाएंगे।
/ Image: @narendramodi-X4/7:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना के राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा से मुलाकात करेंगे। दोनों के बीच आर्थिक, ऊर्जा, रक्षा और विकास सहयोग पर चर्चा हो सकती है।
/ Image: @narendramodi-X5/7:
पीएम मोदी की यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच एनर्जी, खेती और डिजिटल तकनीक के साथ वैक्सीन डेवलपमेंट को लेकर कई समझौते पर साइन होंगे।
/ Image: @narendramodi-X6/7:
भारत के UPI और डिजिटल पेमेंट सिस्टम को घाना में लाने को लेकर भी बातचीत होगी, जिससे दोनों देशों में डिजिटल लेन-देन आसान होगा।
/ Image: @narendramodi-X7/7:
घाना दौरे को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "घाना के अकरा में भारतीय समुदाय द्वारा दिखाए गए अविश्वसनीय गर्मजोशी से प्रसन्न हूं। एकजुटता की भावना और गहरे सांस्कृतिक संबंध वास्तव में अद्भुत हैं।"
/ Image: @narendramodi-Xपब्लिश्ड 2 July 2025 at 23:49 IST