sb.scorecardresearch

Published 14:56 IST, October 18th 2024

350 करोड़ का बोझ दिल्ली की जनता पर लादा, उसकी भरपाई कैसे करेंगी? बांसुरी स्वराज का CM आतिशी से सवाल

रिपब्लिक भारत के राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन में BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने शिरकत की। 'बीजेपी की यूथ ब्रिगेड' पर चर्चा के दौरान उन्होंने AAP पर कई सवाल खड़े किए।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Bansuri Swaraj
बांसुरी स्वराज | Image: Republic

Bansuri Swaraj in Rashtra Sarvopari Sammelan 2024: रिपब्लिक भारत के राष्ट्र सर्वोपरि सम्मेलन में BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने शिरकत की। 'बीजेपी की यूथ ब्रिगेड' पर चर्चा के दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर कई सवाल खड़े किए। इसके साथ ही आरोप लगाया कि AAP ने सारा पैसा सिर्फ प्रचार और भ्रष्टाचार में खर्च किया है।

बीजेपी नेता बांसुरी स्वराज ने कहा, ‘ऐसा लगता नहीं है कि दिल्ली की सीएम आतिशी कुछ बदलना चाहती हैं। उन्होंने जो कुछ दिन पहले निर्णय लिया उसी को देख लें। आतिशी ने विधायक फंड बढ़ाकर 10 करोड़ से 15 करोड़ कर दिया है। लेकिन इससे 350 करोड़ का आर्थिक बोझ जो उन्होंने दिल्ली पर लाद दिया है, क्या इसका प्रावधान दिल्ली के बजट में है? नहीं है। सीएम आतिशी तो दिल्ली की वित्त मंत्री भी हैं। 31 साल में पहली बार दिल्ली के बजट को 7 हजार करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कर दिया है।’

'जो 350 करोड़ का आर्थिक बोझ आपने लाद…'

उन्होंने आगे कहा, 'दिल्ली जल बोर्ड जो मुनाफे में था वो 73 हजार करोड़ के नुकसान में पहुंच गया है। ऐसे में बढ़ाए गए विधायक फंड को लेकर पूछना चाहती हूं कि जो 350 करोड़ का आर्थिक बोझ आपने लाद दिया है ये पैसा कहां से आएगा? चुनाव से पहले ये (विधायक फंड बढ़ाने) करने की जरूरत क्या थी?'

'चुनाव से पहले भ्रष्टाचार का नया आयाम ढूंढ रही AAP'

बांसुरी स्वराज ने आगे कहा, 'आंकड़ें उठाकर देखा जाए तो दिल्ली फाइनेंस डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में इस निर्णय का विरोध किया गया था, उसके बावजूद यह निर्णय लिया गया। पिछले साल आम आदमी पार्टी के विधायकों ने 10 करोड़ रुपये में से केवल 2 करोड़ रुपये विकास कार्यों में लगाए है। यानि कि मौजूदा फंड का 20  प्रतिशत ही लगाया गया। अब भी चुनाव से पहले आप भ्रष्टाचार का एक नया आयाम ढूंढ रहे हैं। आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली का पूरा पैसा प्रचार-प्रसार और भ्रष्टाचार में लगाया है।

बता दें कि बांसुरी स्वराज का साफ तौर पर कहना है कि आतिशी के दिल्ली की मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद भी राजधानी में कुछ बदलाव देखने को नहीं मिला। 

यह भी पढ़ें: R Bharat Summit: इजरायल ने ईरान पर अबतक क्यों नहीं किया पलटवार? अमेरिका बड़ी वजह- जीडी बख्शी का जवाब

Updated 15:17 IST, October 18th 2024