अपडेटेड 25 June 2025 at 19:13 IST
Grandma viral tractor video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो ने तहलका मचा दिया है, जिसमें 80 साल की एक बुजुर्ग महिला फुल कॉन्फिडेंस और देसी अंदाज में ट्रैक्टर चलाती नजर आ रही हैं। यह वीडियो न सिर्फ वायरल हो चुका है, बल्कि हर उम्र के लोगों के लिए प्रेरणा जैसा है। कुछ यूजर ने लिखा कि काश हमने भी इतनी हिम्मत दिखाई होती। यह वायरल क्लिप 21 जून को एक्स पर शेयर की गई थी, जिसके बाद अब तक इसे 80 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर रिएक्शन भी काफी देखने को मिल रहे हैं।
वीडियो में यह रॉकस्टार दादी न सिर्फ ट्रैक्टर स्टार्ट करती हैं, बल्कि गियर बदलती हुई और कॉन्फिडेंस से स्टीयरिंग संभालती भी नजर आती हैं। उनकी मुस्कान, स्टाइल और ट्रैक्टर चलाने का तरीका उन्हें अनोखा बनाता है। दादी का रील बनवाने का अंदाज भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। उनका देसी स्वैग और बिंदास स्टाइल लोगों को प्रभावित कर रहा है।
सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग? यूजर्स दादी अम्मा के इस अंदाज पर दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- बस दादी जितना ही हौसला चाहिए जिंदगी में। दूसरे ने कहा, “उम्र तो बस एक नंबर है, जज़्बा देखो।” एक दूसरे यूजर ने लिखा- ‘पुष्पा’ स्टाइल में लिखा, “दादी समझकर फ्लावर समझे क्या? फायर है मैं”।
यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक गहरी सीख भी देता है, उम्र कभी भी आत्मविश्वास और साहस के आड़े नहीं आती। 80 साल की यह दादी आज की पीढ़ी के लिए असली रोल मॉडल बन गई हैं। ट्रैक्टर चला रही इस सुपर दादी ने साबित कर दिया कि जुनून और जज्बे की कोई उम्र नहीं होती। उनका वीडियो न सिर्फ वायरल है, बल्कि लाखों लोगों को यह संदेश दे रहा है कि हौसले बुलंद हों तो कुछ भी मुमकिन है।
पब्लिश्ड 25 June 2025 at 19:13 IST