अपडेटेड 22 May 2025 at 15:30 IST

2000 करोड़ का बजट, 72000 EV चार्जिंग स्टेशन; PM ई-ड्राइव स्कीम को लेकर सरकार की बड़ी तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई ये योजना देश में ईवी -इलेक्ट्रिक व्हीकल- इकोसिस्टम को मजबूत करने की एक बड़ी पहल है। इसका मकसद भारत को स्वच्छ और टिकाऊ परिवहन की दिशा में ले जाना है, ताकि पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम हो सके।

Follow : Google News Icon  
Narendra Modi Government PM E-Drive Scheme
मोदी सरकार की पीएम ई-ड्राइव स्कीम | Image: X

PM E-Drive Scheme: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को बढ़ावा देने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। सरकार ने इसके लिए PM e-Drive स्कीम पहले ही ला चुकी है और अब बस इसको जमीन पर उतारने के लिए काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत सरकार 2000 करोड़ रुपये खर्च करेगी और पूरे देश में 72000 EV चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। ये स्टेशन खासतौर पर नेशनल हाईवे, मेट्रो सिटीज, टोल प्लाजा, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, पेट्रोल पंप और राज्य हाईवे जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में लगाए जाने हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई ये योजना देश में ईवी (इलेक्ट्रिक व्हीकल) इकोसिस्टम को मजबूत करने की एक बड़ी पहल है। इसका मकसद भारत को स्वच्छ और टिकाऊ परिवहन की दिशा में ले जाना है, ताकि पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम हो सके। केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने पिछले दिन पेट्रोलियम, सड़क परिवहन और भारी उद्योग मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर योजना की प्रगति की समीक्षा की और इसमें तेजी लाने पर जोर दिया।

क्या बोले मंत्री कुमारस्वामी?

केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी कहते हैं- 'हम सिर्फ चार्जिंग स्टेशन नहीं बना रहे, बल्कि भारत के हर नागरिक के लिए स्वच्छ, सस्ता और सुविधाजनक सफर सुनिश्चित कर रहे हैं। इससे हरित रोजगार (Green Jobs) बढ़ेंगे और भारत की ऊर्जा सुरक्षा मजबूत होगी।' उन्होंने कहा कि ये योजना केवल एक मंत्रालय की नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की साझी जिम्मेदारी है। इसमें राज्यों, केंद्र सरकार और सार्वजनिक उपक्रमों की मिलकर काम करने की भावना जरूरी है।

BHEL बनाएगा देशभर के लिए EV सुपर ऐप

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) को को डिमांड एग्रीगेशन और डिजिटल सुपर ऐप के डेवलपमेंट के लिए नोडल एजेंसी के रूप में माना जा रहा है, जो पूरे भारत में ईवी यूजर्स के लिए एकल मंच के रूप में काम करेगा। BHEL एक ऐसा डिजिटल सुपर ऐप तैयार करेगा जिसमें EV चार्जिंग स्टेशन की जानकारी, स्लॉट बुकिंग, ऑनलाइन पेमेंट और लाइव स्टेटस जैसी सुविधाएं एक ही जगह पर मिलेंगी।

Advertisement

यह भी पढे़ं: डिजिलॉकर में किस राज्य के कितने विभागों के डॉक्यूमेंट्स जोड़ सकते हैं?

Published By : Dalchand Kumar

पब्लिश्ड 22 May 2025 at 15:30 IST