अपडेटेड 18 August 2024 at 20:01 IST
कोलकाता केस: 'क्रूरता के ऐसे कृत्य...', 71 पद्म विजेता डॉक्टरों की PM को लिखी चिट्ठी, रखी ये 5 मांगे
चिट्ठी में दोषियों के खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करने और हिंसा से निपटने के लिए एक अलग कानून बनाने की मांग की है।
- भारत
- 2 min read

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप-मर्डर मामले को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन जारी है। लोग सड़कों पर उतरकर पीड़िता के इंसाफ के लिए गुहार लगा रहे हैं। इस बीच अब पद्म पुरस्कार विजेता डॉक्टरों ने भी पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर कोलकाता मामले में न्याय की मांग की है।
चिट्ठी में उन्होंने दोषियों के खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई करने और हिंसा से निपटने के लिए एक अलग कानून बनाने की मांग की है।
पद्म विजेता डॉक्टरों ने लिखी चिट्ठी
71 पद्म विजेताओं द्वारा पीएम मोदी को लिखी गई इस चिट्ठी में कोलकाता की घटना पर गहरी चिंता और पीड़ा व्यक्त की गई। साथ ही कहा गया, "हमारे राष्ट्र के प्रमुख के रूप में हम इस चिंताजनक स्थिति से निपटने के लिए आपसे तत्काल और व्यक्तिगत हस्तक्षेप की प्रार्थना करते हैं। क्रूरता के ऐसे कृत्य चिकित्सा पेशेवरों द्वारा सेवा की नींव को हिला देते हैं। विशेष रूप से महिलाओं, लड़कियों और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के खिलाफ हिंसा को संबोधित करने की तत्काल आवश्यकता पर प्रकाश डालते हैं।"
रखी गई ये मांगें...
चिट्ठी में कहा गया कि ऐसे अत्याचारों को रोकने के लिए मजबूत उपायों की सख्त जरूरत है। इस पत्र में 5 मांगे भी पीएम मोदी के सामने रखी गई।
Advertisement
1. मौजूदा कानूनों को सख्ती से लागू करना
2. यौन हिंसा के अपराधियों के लिए कठोर और समयबद्ध सजा
3. अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों में उन्नत सुरक्षा उपाय
4. स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए एक विशेष कानून का अधिनियमन और कार्यान्वयन
5. स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ हिंसा के लिए कठोरतम संभव सजा
सुप्रीम कोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
गौरतलब है कि कोलकाता में घटी इस दर्दनाक घटना को लेकर देशभर के लोगों में इस वक्त काफी आक्रोश है। पीड़िता को इंसाफ दिलाने और महिला सुरक्षा को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ मंगलवार को मामले की सुनवाई करेगी।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 August 2024 at 20:01 IST