अपडेटेड 18 August 2024 at 18:52 IST

टूटा था हाथ, आंख-मुंह से खून...रेप पीड़िता की मां ने बताया आंखों देखा हाल, सुन कांप जाएगा कलेजा

पीड़िता की मां ने बताया कि उसके शरीर पर केवल एक कपड़ा था। उसका हाथ टूटा हुआ था, उसकी आंखों और मुंह से खून निकल रहा था।

Follow : Google News Icon  
Kolkata Rape-Murder
कोलकाता रेप-मर्डर केस | Image: PTI

Kolkata Rape-Murder News: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत वाली घटना ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ जो कुछ हुआ, वैसी दरिंदगी शायद ही किसी ने देखी हो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो खुलासे हुए, वो बेहद ही चौंकाने वाले हैं, झकझोंर देने वाला है। इस बीच पीड़िता की मां ने भी घटना के बाद का आंखों देखा हाल बयां दिया, जिसके बारे में जान आपका कलेजा कांप उठेगा।

पीड़िता की मां ने बताया कि कैसे पहले मामले को आत्महत्या दिखाने की कोशिश की थी, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी बेटी की हालत देखी उन्होंने मालूम चल गया कि यह आत्महत्या नहीं हत्या है। उन्होंने इस मामले को लेकर सीएम ममता बनर्जी को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि वह इस केस को दबाने की कोशिश कर रही हैं।

मां ने बताई दरिंदगी की पूरी कहानी

पीड़िता की मां ने कहा, "पहले हमें अस्पताल से फोन आया कि आपकी बेटी बीमार है, फिर फोन कट गया। उसके बाद जब मैंने फोन करके पूछा कि क्या हुआ, तो उन्होंने मुझे अस्पताल आने को कहा। जब हमने दोबारा फोन किया, तो (फोन करने वाले ने) खुद को असिस्टेंट सुपर बताया और कहा कि आपकी बेटी ने आत्महत्या कर ली है।"

उन्होंने कहा कि वह गुरुवार को ड्यूटी पर गई थी। शुक्रवार को सुबह 10:53 बजे यह फोन आया। जब हम वहां पहुंचे, तो हमें उसे देखने नहीं दिया गया, हमें उसे 3 बजे देखने दिया गया। उसकी पैंट खुली हुई थी, उसके शरीर पर केवल एक कपड़ा था। उसका हाथ टूटा हुआ था, उसकी आंखों-मुंह से खून निकल रहा था। उसे देखकर ही लग रहा था कि किसी ने उसकी हत्या की है।"

Advertisement

वह आगे बोलीं कि मैंने उनसे कहा कि यह आत्महत्या नहीं, हत्या है। हमने अपनी बेटी को डॉक्टर बनाने के लिए बहुत मेहनत की, लेकिन उसकी हत्या कर दी गई।"

‘घटना के लिए पूरा विभाग जिम्मेदार…’

घटना के बाद पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीड़िता की मां से फोन पर बात की थी। इस पर उन्होंने कहा, "उन्होंने (ममता बनर्जी) कहा था कि अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मुझे यकीन है कि इस घटना में और भी कई लोग शामिल हैं। मुझे लगता है कि इस घटना के लिए पूरा विभाग जिम्मेदार है... पुलिस ने बिल्कुल भी अच्छा काम नहीं किया।"

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मुख्यमंत्री प्रदर्शन को रोकने की कोशिश कर रही हैं, आज उन्होंने यहां धारा 144 लगा दी है ताकि लोग प्रदर्शन न कर सकें।"

पीड़िता की मां ने पुलिस आयुक्त (सीपी) पर भी आरोप लगाए कि उन्होंने उनके बिल्कुल भी सहयोग नहीं किया। उन्होंने मामले को केवल जल्द से जल्द दबाने की कोशिश की। वह चाह रहे थे कि जल्द से जल्द पोस्टमार्टम करवाकर शव को हटाया जाए।"

सुप्रीम कोर्ट ने लिया मामले पर स्वत: संज्ञान

गौरतलब है कि कोलकाता में घटी इस दर्दनाक घटना को लेकर देशभर के लोगों में इस वक्त काफी आक्रोश है। पीड़िता को इंसाफ दिलाने और महिला सुरक्षा को लेकर देशभर में प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पीठ मंगलवार को मामले की सुनवाई करेगी।

यह भी पढ़ें: 'पूरा विभाग शामिल, हम मुख्यमंत्री से संतुष्ट नहीं' कोलकाता रेप केस में पीड़ित पिता का झलका दर्द

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 18 August 2024 at 18:52 IST