अपडेटेड 25 June 2024 at 16:18 IST

JKSSB सब इंस्पेक्टर पेपर लीक के मास्टर माइंड यतिन यादव को 7 दिन की ED रिमांड, जम्मू से हुई गिरफ्तारी

जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) की उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मास्टर माइंड यतिन यादव को 7 दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Yatin Yadav mastermind of JKSSB sub inspector paper leak
Yatin Yadav mastermind of JKSSB sub inspector paper leak | Image: Republic

JKSSB sub inspector paper leak: जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) की उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मास्टर माइंड यतिन यादव को 7 दिनों की ईडी रिमांड पर भेज दिया गया है। यतिन की गिरफ्तारी कर जम्मू से हुई थी। 

इससे पहले सोमवार 24 जून 2024 को प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) की उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा के ‘‘पेपर लीक’’ मामले के कथित ‘‘सरगना’’ को गिरफ्तार किया। सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध दलाल यतिन यादव को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत जम्मू से गिरफ्तार किया गया है।

27 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी परीक्षा

जेकेएसएसबी की एसआई भर्ती परीक्षा 27 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का यह मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की प्राथमिकी और आरोपपत्र से संबद्ध है।

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि कथित पेपर लीक गिरोह के सरगना के तौर पर यादव ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के अन्य दलालों के साथ मिलकर सुनियोजित तरीके से इस अपराध को अंजाम दिया जिसके तहत वे अभ्यर्थियों से 15 से 30 लाख रुपये लेकर लीक पेपर मुहैया कराते थे।

वसूली की राशि यादव के बैंक खातों में भेजी जाती थी

Advertisement

उन्होंने बताया कि परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों से वसूली गई धनराशि यादव के बैंक खातों में भेज दी जाती थी। ईडी ने इससे पहले अपनी जांच के सिलसिले में यादव के बैंक खाते, ‘न्यू ग्लोबल फ्यूमिगेशन कॉरपोरेशन’ नामक कंपनी और कुछ अन्य की एक करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।

इसे भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने शपथ ग्रहण के दौरान बोला 'जय फिलिस्तीन'
 

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 25 June 2024 at 15:58 IST