sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:27 IST, February 2nd 2025

जम्मू के 'खौफ गैंग' के 5 वांटेड बदमाश दिल्ली से गिरफ्तार, गितारू गैंग के मेंबर की हत्या कर हुए थे फरार

दिल्ली और J&K पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत जम्मू के 'खौफ गैंग' के 3 वांटेड बदमाशों और उनके 2 सहायक को ISBT, कश्मीरी गेट, दिल्ली से गिरफ्तार किया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
5 wanted criminals of Jammu Khauf Gang arrested from Delhi
5 wanted criminals of Jammu Khauf Gang arrested from Delhi | Image: Republic

साबिल भांबरी

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत जम्मू के 'खौफ गैंग' के 3 वांटेड बदमाशों और उनके 2 सहायक को ISBT, कश्मीरी गेट, दिल्ली से गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों पर 21 जनवरी 2025 को जम्मू में 'गितारू गैंग' के सदस्य सुमित जांडीवाल की हत्या का आरोप था।

21 जनवरी 2025 को जम्मू में एक थार पर सवार एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शुरुआत में यह मामला हत्या के प्रयास का था, लेकिन बाद में सुमित जांडीवाल की मौत के बाद यह हत्या का मामला बन गया। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि यह हत्या 'खौफ गैंग' के सदस्य द्वारा उनके विरोधी गैंग 'गितारू गैंग' के सदस्य को निशाना बनाकर की गई थी।

दिल्ली और जम्मू पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन

दिल्ली और जम्मू पुलिस की ज्वाइंट टीम ने ISBT कश्मीरी गेट पर सभी को पकड़ा। पहले टीम ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन बाद में उनकी लोकेशन ISBT कश्मीरी गेट पर मिली। वहां अपराधियों को पकड़ा गया जब वे नेपाल भागने की तैयारी कर रहे थे। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में हरश सिंह (22 वर्ष), अरुण कुमार (27 वर्ष) और अभय सिंह (22 वर्ष) शामिल हैं। इनके अलावा दो अन्य राज (31 वर्ष) और अजय (27 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों आरोपी अपराधियों को पनाह देने में मदद कर रहे थे।

पुलिस ने हत्या के आरोप में 5 को किया गिरफ्तार

हरश सिंह जम्मू का निवासी है और 'खौफ गैंग' का सक्रिय सदस्य और शार्प शूटर है। अभय सिंह जम्मू का निवासी, है और 'खौफ गैंग' का शार्प शूटर है। अरुण कुमार जम्मू का निवासी और 'खौफ गैंग' का सक्रिय सदस्य है। अजय, अरुण कुमार का भाई, जम्मू में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है और आरोपियों को छिपाने में मदद कर रहा था। राज, अजय और अरुण कुमार का चचेरा भाई, दिल्ली में घरेलू काम करता है और आरोपियों को अपनी जगह पर पनाह दे रहा था। इन सभी आरोपियों को अब जम्मू पुलिस के हवाले किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले पुलिस का एक्शन, AK 47 के साथ सुंदर भाटी का गुर्गा गिरफ्तार; मिला कारतूस का जखीरा

अपडेटेड 16:27 IST, February 2nd 2025