sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 15:57 IST, February 2nd 2025

दिल्ली चुनाव से पहले पुलिस का एक्शन, AK 47 के साथ सुंदर भाटी का गुर्गा गिरफ्तार; मिला कारतूस का जखीरा

कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के बदमाश अमरीश भाटी गिरफ्तार, इसके पास से बड़ी मात्रा में विदेशी अवैध हथियार और AK-47 मैगजीन बरामद किए है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Crime Branch arrested the scoundrel of Sundar Bhati gang
Crime Branch arrested the scoundrel of Sundar Bhati gang | Image: Republic

साहिल भांबरी

Delhi Assembly Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी गैंग के बदमाश अमरीश भाटी को गिरफ्तार किया है, इसके पास से बड़ी मात्रा में विदेशी अवैध हथियार और AK-47 मैगजीन बरामद किए है।

ऑस्ट्रिया और टर्की मेड इन 2 ऑटोमेटिक पिस्टल, AK-47 के 21 जिंदा कारतूस, 10 कारतूस पाइप गन के मिले है। पुलिस ने कुल 125 जिंदा कारतूस बरामद किए है। इसके अलावा AK-47 गन की एक मैगजीन, AK-47 असाल्ट राइफल, 2 कार्बन मैगजीन भी बरामद की है। पुलिस ने अमरीश भाटी को एक गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली के चिल्ला गांव स्थित क्राउन प्लाजा होटल के पास से गिरफ्तार किया।

सुंदर भाटी गैंग के लिए हथियारों की सप्लाई करता था अमरीश

पुलिस के मुताबिक अमरीश भाटी से पूछताछ में पता चला है  कि वह पहले सुंदर भाटी गैंग के लिए अत्याधुनिक हथियारों की सप्लाई करता था। इसके अलावा, वह खुद अमरीश भाटी भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिनमें एक हत्या का मामला भी शामिल है।

अमरीश के बारे में पता लगा रही है पुलिस

फिलहाल क्राइम ब्रांच और जानकारी हासिल करने के लिए ये पता लगा रही है की इतनी बड़ी मात्रा में हथियार के साथ अमरीश कहां जा रहा था। विदेशी हथियार, AK-47 की मैगजीन और जिंदा कारतूस किसको सप्लाई करने वाला था अमरीश की क्या तैयारी थी, दिल्ली के अंदर अवैध हथियारों के साथ दाखिल कैसे हुआ, तमाम जानकारी जुटा रही है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में 3G यानि घोटाले, घपले और घुसपैठिए की सरकार- अमित शाह

अपडेटेड 17:41 IST, February 2nd 2025