अपडेटेड 13 April 2025 at 07:11 IST

West Bengal: मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर एक्शन में केंद्र सरकार, BSF की 5 और कंपनियां की तैनात; अबतक 3 लोगों की मौत

वक्फ कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन ने मुर्शिदाबाद में उग्र रूप ले लिया। भीड़ द्वारा पिता-पुत्र की हत्या समेत अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है।

Follow : Google News Icon  
BSF Deployed in Murshidabad
BSF Deployed in Murshidabad | Image: ANI

Murshidabad violence: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हुए उग्र प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकार एक्शन में आ गई है। राज्य पुलिस के अभियानों में मदद करने के लिए BSF की 5 अतिरिक्त कंपनियां मुर्शिदाबाद में तैनात की गई है। हाई कोर्ट ने इससे पहले बड़ा आदेश देते हुए हिंसा वाले क्षेत्रों में केंद्रीय बलों (CRPF and CAPF) की तैनाती का आदेश दिया है।

वक्फ कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन ने मुर्शिदाबाद में उग्र रूप ले लिया। भीड़ द्वारा पिता-पुत्र की हत्या समेत अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, हिंसा को लेकर 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

BSF की 5 और कंपनियां की तैनात

मुर्शिदाबाद में पहले से ही BSF के 300 जवान तैनात हैं। इसके अलावा हिंसा के बाद हालातों को देखते हुए केंद्र सरकार ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 और टीमें भेजी हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए आईजीपी दक्षिण बंगाल फ्रंटियर BSF करणी शेखावत ने बताया, "हमने अपनी 5 टीमें भेजी हैं और वे सभी पुलिस के साथ हैं। हम स्थिति कंट्रोल करने के लिए मदद करेंगे। हम पुलिस की मदद के लिए आए हैं उनके साथ हम काम कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि यहां जल्दी ही शांति बहाल हो जाएगी।"

कलकत्ता हाई कोर्ट का सख्त रूख

कलकत्ता हाई कोर्ट ने भी मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच भड़क हिंसा पर सख्त रुख अपनाया। सुनवाई के दौरान जस्टिस सेन ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखना राज्य सरकार की संवैधानिक जिम्मेदारी है और नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। कोर्ट ने इस संबंध में राज्य सरकार से ताजा हालात पर विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। साथ ही यह भी जानना चाहा कि क्या जरूरत पड़ने पर केंद्रीय बलों से मदद लेने में कोई बाधा है।

Advertisement

इस पर राज्य सरकार ने स्थिति नियंत्रण में होने की बात कही। इस दौरान जवाब देते हुए कहा गया कि फिलहाल केंद्रीय बलों की आवश्यकता नहीं है। राज्य सरकार ने यह भी बताया कि वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर तैनात हैं और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। बावजूद इसके अदालत ने निर्देश दिया है कि राज्य प्रशासन समय रहते सभी आवश्यक कदम उठाए जिससे किसी भी प्रकार की हिंसा को रोका जा सके।

लूटपाट के इरादे से घुसी भीड़ ने की पिता-पुत्र की बेरहमी से हत्या

हिंसा के बीच मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज से दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां लूटपाट के इरादे से पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने एक ही परिवार के दो लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक दोनों के शरीर पर गहरी चोटों के कई निशान पाए गए। परिजनों का आरोप है कि घटना के दौरान उन्होंने कई बार पुलिस को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'ये उत्तर प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था की निशानी', सपा नेता पर हुए हमले पर भड़के अखिलेश यादव

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 April 2025 at 06:56 IST