अपडेटेड 26 May 2025 at 08:19 IST

Corona Cases: फिर डराने लगा कोरोना, महाराष्ट्र में एक दिन में मिले 43 नए मरीज, केरल से राजस्थान तक कहां कितने मामले?

Corona Cases in India: कोरोना के दो नए वेरिएंट्स मिलने से भी टेंशन बढ़ गई है। पहले देश में JN.1 वेरिएंट के मामले ही मिल रहे थे। INSACOG के मुताबिक दो नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 भारत में दस्तक दे दी है।

Follow : Google News Icon  
Corona Cases in India
Corona Cases in India | Image: ANI

Corona Cases in India: देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे है। पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से मामलों में इजाफा हो रहा है, उससे लोगों में डर और चिंता दोनों बढ़ने लगी है। सबसे ज्यादा मामले केरल और महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। 25 मई को अकेले महाराष्ट्र में कोविड के 43 नए केस रिपोर्ट हुए हैं।

कोरोना के दो नए वेरिएंट्स मिलने से भी टेंशन बढ़ गई है। पहले देश में JN.1 वेरिएंट के मामले ही मिल रहे थे। INSACOG के मुताबिक दो नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 भारत में दस्तक दे दी है। इन दोनों वेरिएंट्स के मामलों की भी पुष्टि हुई है।

महाराष्ट्र में कोरोना का बढ़ता ग्राफ

महाराष्ट्र में रविवार (25 मई) को 43 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। इनमें से ज्यादातर केस मुंबई से हैं, जहां 35 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं पुणे में 8 नए कोरोना केस मिले हैं। जान लें कि राज्य में जनवरी 2025 से अबतक कुल 478 कोविड पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए हैं। इनमें से 300 मरीज ठीक हो गए। महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या फिलहाल 209 है।

इतना ही नहीं महाराष्ट्र में कोरोना से 4 लोगों की मौत भी हो गई है। ठाणे में 21 साल के एक युवक ने अपनी जान गंवाई।

Advertisement

इन राज्यों में भी बढ़ रहे केस

मौजूदा समय में केरल में सबसे ज्यादा कोरोना केस केरल में है। इसके अलावा तमिलनाडु और कर्नाटक में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होती नजर आ रही है। शनिवार (24 मई) को कर्नाटक में 5 नए मरीज मिले। इसके बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 38 हो गई थी। जान लें कि इनमें से 32 मरीज तो बेंगलुरु से ही है। वहीं, बेंगलुरु में कोरोना से 84 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। एक 9 महीने का बच्चा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।

राजस्थान में कोरोना के 3 नए मामले दर्ज हुए। AIIMS जोधपुर में 2 महीने की बच्ची में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, RNT उदयपुर में 27 साल के युवक की कोविड पॉजिटिव आई है।

Advertisement

दो नए वेरिएंट्स मिलने से बढ़ी दहशत

कोरोना के दो नए सबवेरिएंट्स NB.1.8.1 और LF.7 की पहचान हुई है। इंडियन सार्स-कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) ने इसकी पुष्टि की। उनके मुताबिक तमिलनाडु में अप्रैल में NB.1.8.1 का एक मरीज मिला। वहीं मई में गुजरात से LF.7 के चार केस दर्ज सामने आए।

हालांकि विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने इन दोनों ही NB.1.8.1 और LF.7 वेरिएंट को फिलहाल Variants Under Monitoring की कैटेगिरी में डाला है। अभी ये 'Variants of Concern' या 'Variants of Interest' नहीं हैं।

नए वेरिएंट्स के लक्षण

एशिया के कुछ हिस्सों और चीन में जिस तरह से पिछले कुछ समय से कोरोना के मामले बढ़ है, माना जा रहा है उसके पीछे यही वेरिएंट्स हैं। NB.1.8.1 और LF.7 इन दोनों वेरिएंट्स के लक्षण ही अन्य ओमिक्रॉन वेरिएंट्स की तरह ही हैं, जैसे- बुखार, गले में खराश, नाक बहना, सूखी खांसी, थकान, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, कभी-कभी दस्त, भूख न लगना, मतली या फिर उल्टी।

यह भी पढ़ें: Weather: पूरे देश में बारिश का कहर, दिल्ली-NCR में 28 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम; उत्तर से दक्षिण भारत तक IMD का अलर्ट

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 08:19 IST